ऋषि सुनक का महत्वकांक्षी रवांडा बिल फिर अटका, हाउस ऑफ लॉर्ड्स ने की संशोधन की मांग
By : Suman Kaushik
Update: 2024-03-21 02:26 GMT
ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स ने रवांडा बिल में कई बदलाव सुझाए हैं। ऐसे में बिल में वापस संशोधन किए जाएंगे।
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक की महत्वकांक्षी योजना 'रवांडा विधेयक' एक बार फिर अटक लगया है। दरअसल बुधवार को ब्रिटिश संसद के हाउस ऑफ लॉर्ड्स में विधेयक में संशोधन के लिए मतदान हुआ, जिसके बाद फिर से विधेयक में संशोधन किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विपक्षी नेताओं के साथ ही, सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी के नेताओं ने भी इसका फैसला किया है।