पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री ने दी धमकी- अगर भारत हमारे नागरिकों को नुकसान पहुंचाता है, तो भारतीय नागरिक भी सुरक्षित नहीं रहेंगे, यह जैसे को तैसा होगा
पाकिस्तानी मंत्री का शर्मनाक बयान, आतंकियों को बताया स्वतंत्रता सेनानी;
नई दिल्ली। पाकिस्तान ने एक बार फिर घटिया हरकत की है। पहलगाम हमले में निहत्थे पर्यटकों की बर्बर हत्या की दुनिया भर में निंदा हो रही है और आतंकवादियों को सजा देने की बात कही जा रही है, वहीं पाकिस्तान ने इस पर शर्मनाक बयान दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री और उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने बेहद बेशर्मी भरा बयान दिया है। इशाक ने कहा है कि पहलगाम में हमला करने वाले लोग स्वतंत्रता सेनानी हो सकते हैं।
क्या बोला इशाक डार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजधानी इस्लामाबाद में पत्रकारों से बातचीत में डार ने कहा, '22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम जिले में जिन लोगों ने हमले किए हैं, वो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी हो सकते हैं।'
पाकिस्तानी धमकियां
पाकिस्तान ऐसे में धमकी से नहीं चूका। उसके कुछ मंत्रियों ने भारत को धमकियां दी। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ का कहना है कि भारत पूरे पाकिस्तान में हमले की योजना बना रहा है। आसिफ ने कहा कि अगर भारत हमारे नागरिकों को नुकसान पहुंचाता है, तो भारतीय नागरिक भी सुरक्षित नहीं रहेंगे। यह जैसे को तैसा होगा।
भारत के पांच कड़े फैसले
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने कड़े फैसले लिए हैं। पहलगाम हमले के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार शाम को नई दिल्ली में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक हुई और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।1960 की सिंधु जल संधि पर रोक लगाने, अटारी में एकीकृत जांच चौकी को तत्काल प्रभाव से बंद करने का भी फैसला किया।
जिसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। भारत के इस फैसले पर डार ने कहा कि यह 240 मिलियन पाकिस्तानियों के लिए जीवन रेखा है। भारत ने पानी रोका तो उसे युद्ध जैसा कृत्य माना जाएगा। साथ ही यह घोषणा की गई कि दक्षेस वीजा छूट योजना (एसवीईएस) के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और पाकिस्तानी नागरिकों को अतीत में जारी किए गए ऐसे किसी भी वीजा को रद्द माना जाएगा।
पहलगाम में आतंकी वारदात
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विटरलैंड’ नाम से मशहूर पर्यटन स्थल पर मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक हैं। यह 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे घातक हमला है। हथियारबंद आतंकवादी 'मिनी स्विट्जरलैंड' में घुस आए और भोजनालयों के आसपास घूम रहे, खच्चर की सवारी कर रहे, पिकनिक मना रहे पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। पाकिस्तान में स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के छद्म संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।