राहुल गांधी पहुंचे श्रीनगर, पहलगाम हमले में हुए घायलों से की मुलाकात, कहा-हम सरकार की कार्रवाई के साथ
श्रीनगर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार लगातार एक्शन में हैं। वहीं आज लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं। इस दौरान कांग्रेस नेता हमले में हुए घायल लोगों से श्रीनगर में मुलाकात की। वहीं राहुल गांधी ने घायलों से मुलाकात के बाद कहा कि यह देखकर दुख होता है कि कुछ लोग कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों में मेरे भाइयों और बहनों पर हमला कर रहे हैं।
हर एक भारतीय एकजुट हो
बता दें कि इस दौरान कांग्रेस सांसद ने कहा कि मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम सभी एक साथ खड़े हो, एकजुट रहें और इस घिनौनी कार्रवाई का मुकाबला करें और आतंकवाद को हमेशा के लिए हरा दें। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने इस दौरान आगे कहा कि कल हमने सरकार के साथ बैठक की और संयुक्त विपक्ष ने इस कार्रवाई की निंदा की और कहा कि सरकार जो भी कार्रवाई करना चाहती है, हम उसका समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ है उसके पीछे समाज को बांटने, भाई को भाई से लड़ाने का विचार है और यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हर एक भारतीय एकजुट हो, एक साथ खड़ा हो, ताकि हम आतंकवादियों को हरा सकें।
अस्पताल में घायल पर्यटकों से की बातचीत
दरअसल, राहुल गांधी आज पर्यटकों पर पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा करने के लिए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की। इस बाबत अधिकारियों ने बताया कि राहुल गांधी ने पहले सेना के अस्पताल में घायल पर्यटकों से बातचीत की और अब्दुल्ला से उनके आवास पर मुलाकात की।