भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई! पहलगाम अटैक के बाद नेपाल के रास्ते भारत में आतंकियों के घुसपैठ की संभावना

सभी को आधार कार्ड एवं नागरिता पत्र की जांच के बाद जाने की इजाजत दी गई।;

By :  Aryan
Update: 2025-04-25 12:10 GMT

नई दिल्ली। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद नेपाल के रास्ते आतंकियों के भारत में घुसपैठ की संभावना लगाई गई है। जिसके चलते भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। साथ ही एसएसबी और पुलिस संयुक्त रूप से जांच कर रहे हैं। नेपाल से आने-जाने वालों की तलाशी ली जा रही है। पाकिस्तानी नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। सीमा सुरक्षा को लेकर बैठकें की जा रही हैं।

बॉर्डर पर सख्ती जरूरी है

एसएसबी के इंस्पेक्टर सह सिकटा कंपनी प्रभारी राजवीर यादव ने कहा कि नेपाल के रास्ते आतंकी भारत में प्रवेश कर सकते हैं। इसको लेकर बॉर्डर पर सख्ती बरती जा रही है। शुक्रवार को एसएसबी की 47 वीं वाहिनी के सिकटा प्रभारी राजवीर यादव व सिकटा थानाध्यक्ष राज रौशन केनेतृत्व में राहगीरों को रोककर उनके बैग आदि की स्कैनर मशीन से जांच की गई। पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद से ही पुलिस और सेना पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। सभी को आधार कार्ड एवं नागरिता पत्र की जांच के बाद जाने की इजाजत दी गई। लेकिन जांच में कोई अभी तक कोई संदिग्ध या प्रतिबंधित सामान नहीं मिला है।

नेपाली नागरिकों को समझाया गया

जांच के दौरान कई नेपाली राहगीरों ने जांच का विरोध भी किया लेकिन बाद में उन्हें समझाकर शांत कराया गया। नेपाल के तराई इलाकों के लोगों के लिए मुख्य बाजार सिकटा व रक्सौल है। जहां से दैनिक सामान समेत शादी विवाह आदि की खरीदारी होती है। उन्होंने जांच में ढील देने की मांग की।

पाकिस्तानियों पर लगा बैन

एसएसबी के इंस्पेक्टर ने कहा है कि अगर कोई पाकिस्तानी नागरिक इस बॉर्डर से वैध कागजात पर भारत में प्रवेश करना चाहता है तो उसे सीमा में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। आंतकी हमले के बाद यह फैसला लिया गया था।

Tags:    

Similar News