निशिकांत दुबे और स्वरा भास्कर के बीच TWEET WAR: दुबे ने कहा-'कलमा सीख रहा हूं' तो स्वरा बोलीं-असली आजादी में ये हाल, पढ़ें और भी...

Update: 2025-04-25 11:06 GMT

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर अपनी बेबाक बयान के लिए जानी जाती हैं। वहीं अभिनेत्री को अपने की वजह से कई बार ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। यहां तक कि एक्ट्रेस अक्सर देश के मुद्दे पर बात करती रहती हैं। हाल ही में स्वरा भास्कर ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्स पर बीजेपी नेता निशिकांत दुबे द्वारा कलमा सीखाने की पोस्ट पर निशाना साधा। एक्ट्रेस ने लिखा कि 2014 की असली आजादी के बाद क्या हाल हो गया।

आजकल कलमा सीख रहा हूं

बता दें कि बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने पहलगाम हमले में कलमा ना पढ़ने और निर्दोष लोगों के मारे जाने को लेकर एक्स पर एक पोस्ट की थी। उन्होंने लिखा था, “अशहदु अल्लाह इल्लाह इल्लल्लाहु वह दहु ला शरी-क लहू व अशदुहु अन्न मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुहु ” आजकल कलमा सीख रहा हूं,पता नहीं कब जरुरत पड़े।

धर्म परिवर्तन करने वाले मुल्ले भी ज्ञान बांट रहे

बीजेपी नेता की पोस्ट को री पोस्ट करते हुए स्वरा भास्कर ने तंज कसा है। स्वरा ने अपनी पोस्ट में लिखा, “ बताओ 67 साल के ज्यादा कांग्रेस सरकार में ये ना करना पड़ा। 2014 की 'असली आजादी' के बाद क्या हाल हो गया।

हालांकि स्वरा भास्कर के इस तंज के बाद बीजेपी सांसद ने अभिनेत्री पर वार किया है। उन्होंने स्वरा पर पलटवार करते हुए एक्स पर एक पोस्ट की। एक्ट्रेस की पोस्ट को टैग करते हुए लिखा, "धर्म परिवर्तन करने वाले मुल्ले भी ज्ञान बांट रहे हैं।"

आतंकियों को ऐसा खुला हाथ ना मिलता

हालांकि निशिकांत दुबे की धर्म परिवर्तन करने वाले बयान पर अब स्वरा ने भी पलटवार किया है। उन्होंने लिखा कि awww सच सुनकर आप तो नाराज़ हो गए सर! अच्छा ये बता दीजिए कि मैरिज एनिवर्सरी की पार्टी करने जब गुलमर्ग के khyber resort गए थे आतंकी हमले के कुछ दिन पहले ही.. तो आपकी वीआईपी सिक्योरिटी में कितने लोग थे?? थोड़ी सिक्योरिटी कश्मीर गए पर्यटकों के लिए भी बक्स दी होती तो आतंकियों को ऐसा खुला हाथ ना मिलता.. ये बात तो देश में हर धर्म का नागरिक समझ रहा है ।

Tags:    

Similar News