यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी: हाईस्कूल में यश प्रताप तो इंटर में महक ने मारी बाजी, टॉपर्स को मिलेगा ईनाम
करीब 51 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने इस बार की परीक्षा में हिस्सा लिया था।;
लखनऊ। यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं। बता दें कि प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से यह रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया गया है। जिसमें प्रयागराज की रहने वाली महक जायसवाल ने 12वीं में टॉप किया है। वहीं 10वीं में जालौन के यश प्रताप सिंह ने टॉप किया है। करीब 51 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने इस बार की परीक्षा में हिस्सा लिया था। 10 वीं में 90.11 और 12वीं में 81.15 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं।
सीएम योगी ने दी विधार्थियों को बधाई
योगी ने एक्स पर टवीट् कर कहा कि- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई! यह उपलब्धि आप सभी की मेधा, मेहनत एवं अनुशासन का प्रतिफल है। जीवन की हर परीक्षा में आपके परिश्रम को प्रतिष्ठा मिले, सफलता आपकी स्थायी साथी बने, यही शुभकामना है। आप सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं!
यूपी बोर्ड 12वीं की टॉपर्स लिस्ट
यूपी बोर्ड 12वीं की टॉपर्स लिस्ट में 30 परीक्षार्थियों के नाम शामिल हैं। इंटरमीडिएट के टॉप 10 में कुल 30 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है।
यूपी बोर्ड 10वीं के टॉपरों की लिस्ट
हाई स्कूल की टॉप 10 लिस्ट में कुल 55 विद्यार्थी शामिल हैं।
Rank 1 - यश प्रताप सिंह 97.83 फीसदी
Rank 2 - अंशी 97.67%
Rank 2 - अभिषेक कुमार यादव 97.67 %
Rank 3 - ऋतु गर्ग 97.50%
Rank 3 - अर्पित वर्मा 97.50 %
Rank 3 - सिमरन गुप्ता 97.50%
सरकार करेंगी टॉपर्स को सम्मानित
बोर्ड हर साल की तरह इस बार भी टॉपर्स को सम्मानित करेगा। कक्षा 10 और 12 के राज्य स्तरीय टॉपर्स को 1 लाख नकद और एक लैपटॉप दिया जाएगा। वहीं जिला स्तर के टॉपर्स को 21,000 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। सम्मान की घोषणा खुद सीएम योगी ने की है।