चौथे दिन भारत 252/9 पर! जडेजा-राहुल के अर्धशतक, भारत को बुमराह-आकाश की साझेदारी ने बचाया
नई दिल्ली। चौथे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। भारत ने अपनी पहली पारी में नौ विकेट गंवाकर 252 रन बना लिए हैं। जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने भारत को फॉलोऑन से बचा लिया है। दोनों नाबाद हैं। मंगलवार को जडेजा और केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने आज अर्धशतक जड़ा। आकाश 27 और बुमराह 10 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों खिलाड़ी ने 54 गेंद में 39 रन की साझेदारी पारी खेली।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। टीम इंडिया अभी भी 193 रन पीछे है। अभी भारत को 246 रन बनाने थे। अब एक दिन का खेल बचा है। यह टेस्ट ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है।
भारत ने आज चार विकेट पर 51 रन से आगे खेलना शुरू किया। हालांकि, रोहित शर्मा जल्द ही आउट हो गए। रोहित 10 रन बनाकर कमिंस का शिकार बने। इसके बाद राहुल ने जडेजा के साथ 67 रन की साझेदारी निभाई। राहुल शतक से चूक गए और 139 गेंद में आठ चौके की मदद से 84 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद नीतीश रेड्डी और रवींद्र जडेजा ने सातवें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी निभाई। नीतीश 16 रन बनाकर कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए। वहीं, दूसरे छोर पर मौजूद जडेजा ने टेस्ट करियर का 22वां अर्धशतक लगाया। जडेजा ने 123 गेंद में सात चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन की पारी खेली।