संसद में वक्फ बिल पेश करने की प्रक्रिया शुरू, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कही ये बातें
गरीब मुसलमानों, बच्चों और महिलाओं के हित में है ये विधेयक- किरेन रिजिजू;
नई दिल्ली। केद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि संसद में वक्फ बिल पेश करने की प्रकिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार इस विधेयक से जुड़े हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है। रिजिजू ने प्रेस से बातचीत के दौरान विधेयक तैयार होने की जानकारी दी। साथ ही सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि वे चर्चा में भाग लें और संसद में अपने विचार रखें। उन्होंने विपक्ष से गुमराह न करने की अपील की।
वक्फ बिल गरीब मुस्लमानों के हक में
प्रेस कॉन्फेरेंस के दौरान किरेन रिजिजू ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक में ऐसा कोई प्रावधान शामिल नहीं किया गया है जिससे अल्पसंख्यकों के साथ नाइंसाफी हो। उन्होंने कहा जो वक्फ विधेयक का विरोध कर रहे हैं, वे शक्तिशाली लोग हैं। उन्होंने वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा कर लिया है। रिजिजू ने ये साफ किया कि विधेयक गरीब मुसलमानों, बच्चों और महिलाओं के हित में है। इससे वक्फ बोर्ड के तहत संपत्तियों के प्रबंधन में जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।
रिजिजू ने एक्स पर किया था समर्थन
इससे पहले केरल के कैथोलिक बिशप्स काउंसिल (केसीबीसी) ने राज्य के सांसदों से केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करने की अपील की थी। किरेन रिजिजू ने इस पत्र को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा था, “मैं एक मंत्री और अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य के रूप में वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करने के कैथोलिक बिशप काउंसिल (केसीबीसी) के अनुरोध का स्वागत करता हूं। यह अधिनियम किसी भी समुदाय के खिलाफ नहीं है - कुछ लोगों के दिमाग में जहर घोलने के लिए दुष्प्रचार किया जा रहा है।”