आतंकी हमले में मारे गए लोगों को गृहमंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि, आतंकी की पहली तस्वीर आई सामने
पहलगाम। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। इस हमले में शामिल एक आतंकी की पहली तस्वीर सामने आ गई है। आतंकी पठानी सूट पहने हुए नजर आया और उसके हाथ में अत्याधुनिक हथियार है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की। गृहमंत्री ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी है। इसके बाद गृह मंत्री घायलों से मिलने आर्म्ड पुलिस अस्पताल भी पहुंचे हैं।
आतंकियों ने हमले से पहले इलाके में की थी रेकी
बता दें कि आतंकियों ने अटैक से पहले पूरा प्लान बनाया था। मिली जानकारी के आतंकी ने यह भी तय किया था कि हमले के बाद किस रास्ते से भागना है। पहलगाम आतंकी हमले में दो विदेशी नागरिकों की भी मौत हुई है। पहलगाम में हमले के दौरान आतंकियों ने पर्यटकों से पहले उनका धर्म पूछा और फिर गोली मारी। वे अटैक के बाद भाग निकले। वहीं सुरक्षा एजेंसियों को इस तस्वीर की मदद से काफी मदद मिल सकती है। मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों ने हमले से पहले इलाके में रेकी की थी।
फॉरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद
दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। एनआईए की टीमें श्रीनगर पहुंच गई हैं और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है। जम्मू पुलिस ने पूरे इलाके को घेर रखा है और हेलीकॉप्टर की मदद से से तलाश जारी है। सेना के जवान ड्रोन का इस्तेमाल भी कर रहे हैं। भारतीय सेना ने एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टरों को मोर्चे पर तैनात कर दिया है। सेना सर्च ऑपरेशन के लिए इसका इस्तेमाल कर रही है। वहीं आज आतंकी हमले के विरोध में जम्मू और कश्मीर बंद है।