अमेरिकी उप राष्ट्रपति का ताज दीदार! परिवार संग पहुंचे आगरा, सीएम योगी ने किया स्वागत
जिलाधिकारी ने शहर में सभी स्कूल बुधवार को बंद रखने का निर्देश दिया है।;
आगरा। अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस परिवार संग ताजमहल देखने के लिए बुधवार सुबह आगरा पहुंचे हैं। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। मुख्यमंत्री योगी ने स्वयं एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने तीन दिन से आगरा में डेरा डाले रखा हुआ है। एयरपोर्ट से शिल्पग्राम होते हुए ताजमहल तक करीब 12 किमी. सड़क पर कड़ी सुरक्षा रहेगी। सड़क किनारे खड़े बच्चों ने उनका स्वागत किया।
बुधवार को स्कूल किए बंद
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मंगलवार रात तक तैयारियों में जुटे रहे। जिलाधिकारी ने शहर में सभी स्कूल बुधवार को बंद रखने का निर्देश दिया है। यह फैसला सुरक्षा के लिहाज से लिया गया है।
बढ़ाई गई सुरक्षा
जेम्स डेविड के आगरा आने से पहले ही यूपी सरकार ने आगरा शहर में सुरक्षा बढ़ा दी थी। सुरक्षा को लेकर सीआईएसएफ, पुरातत्व विभाग, भारतीय वायुसेना और पुलिस के अलावा एजेंसियों के साथ भी मीटिंग की गई थी।
धारा 163 हुई लागू
अमेरिकी उप राष्ट्रपति डेविड जेम्स वेंस की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। जिले में धारा 163 लागू है। जिसके चलते अब 5 या उससे अधिक लोग सार्वजनिक स्थान पर इकट्ठा नहीं हो सकते हैं। बिना अनुमति के रैली, जुलूस, धरना-प्रदर्शन भी नहीं किया जा सकेगा। जिले में चौराहों पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। जिसमें पुलिस कमिश्नरेट के साथ ही पडोसी जिलों से पुलिसकर्मी आए हैं।