साइबर अपराधियों ने यूपी के वकील को बनाया निशाना, ऑनलाइन चप्पल रिटर्न करना पड़ा भारी, गंवाएं 99 हजार
रिफंड पाने की कोशिश में श्रीवास्तव ने गूगल पर अमेजन का कस्टमर केयर नंबर खोजा और एक नंबर पर संपर्क किया। इसके बाद उन्हें व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें उनसे एक ओटीपी साझा करने को कहा गया। उन्होंने ओटीपी साझा कर दिया।;
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक वकील ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो गए और उनके खाते से 99,000 रुपये निकल गए। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि 55 वर्षीय अरुण कुमार श्रीवास्तव ने 25 मार्च को अमेजन से चप्पल मंगाई थी। सामान पसंद न आने पर उन्होंने उसे वापस करने का फैसला किया।
रिफंड पाने की कोशिश में श्रीवास्तव ने गूगल पर अमेजन का कस्टमर केयर नंबर खोजा और एक नंबर पर संपर्क किया। इसके बाद उन्हें व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें उनसे एक ओटीपी साझा करने को कहा गया। उन्होंने ओटीपी साझा कर दिया।
ग्यानपुर थाना प्रभारी मनीष द्विवेदी ने बताया कि इसके कुछ देर बाद श्रीवास्तव को पता चला कि उनके भारतीय बैंक ग्यानपुर शाखा के खाते से 99,000 रुपये निकाल लिए गए हैं। जांच में सामने आया कि श्रीवास्तव ने गलती से किसी फर्जी वेबसाइट पर जाकर नंबर लिया था और उसे अमेजन का असली कस्टमर केयर नंबर समझ बैठे।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।