Jammu-Kashmir:पहलगाम हमले में 20 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका! पीएम मोदी ने हमले पर जताया दुख

Update: 2025-04-22 14:12 GMT

नई दिल्ली। कश्मीर में आतंकी हमले में अब तक मौतों की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन अपुष्ट सूत्रों की मानें तो 20 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका हैं जबकि घायलों की संख्या दो दर्जन के आस-पास बताई जा रही है।

आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग

बता दें कि पीएम मोदी ने हमले पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा- मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

पीएम मोदी ने आगे लिखा कि इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।

पर्यटकों पर किया हमला

बता दें कि अनंतनाग जिले के पहलगाम में कुछ आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार 2 से 3 हमलावर पुलिस की वर्दी में थे। आतंकियों ने टूरिस्ट को निशाना बनाते हुए उसपर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मृतकों की संख्या का अभी भी पता लगाया जा रहा है, इसलिए मैं उन विवरणों में नहीं जाना चाहता। स्थिति स्पष्ट होने पर उन्हें आधिकारिक रूप से सूचित किया जाएगा। कहने की जरूरत नहीं है कि यह हमला हाल के वर्षों में नागरिकों पर किए गए किसी भी हमले से कहीं ज्यादा बड़ा है।

Tags:    

Similar News