ट्रंप ने ट्रेड वॉर शुरू कर दी है, यह सही नहीं है, उन्होंने बराबरी का ट्रेड माहौल बनाया है : अमेरिकी उपराष्ट्रपति

‘पीएम मोदी कठिन वार्ताकार हैं’, जयपुर में बोले जेडी वेंस, भारत के साथ डिफेंस और एनर्जी में करना चाहते हैं साझेदारी;

Update: 2025-04-22 12:41 GMT

जयपुर। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ 4 दिवसीय भारत दौरे पर हैं। मंगलवार सुबह वह जयपुर के अमेर किला देखने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने आमेर महल, कांच से बने शीशमहल, पन्ना-मीना कुंड और अनोखी म्यूजियम का भी दौरा किया।

पीएम मोदी हैं हार्ड नेगोशिएटर

जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में जेडी वेंस ने कहा कि यूएस एडमिनिस्ट्रेशन ट्रेड पार्टनरशिप करना चाहता है, जो बैलेंस्ड हो। आलोचक ट्रंप के टैरिफ पॉलिसी की आलोचना कर रहे हैं कि ट्रंप ने ट्रेड वॉर शुरू कर दी है। यह सही नहीं है, जबकी उन्होंने बराबरी का ट्रेड माहौल बनाया है। यूएस दुनिया में सबसे जुड़ा मिलिट्री एक्सरसाइज करता है। भारत डिफेंस में अमेरिका का सबसे नजदीक और भरोसेमंद पार्टनर है।

उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका भारत को विश्व स्तरीय डिफेंस उपकरण देना चाहता है। हम फिफ्थ जनरेशन एफ-35 फाइटर प्लेन भारत को देना चाहते हैं। प्रेसिडेंट ट्रंप ने मुझसे कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हार्ड नेगोशिएटर यानी कठिन वार्ताकार हैं।

भारत के साथ साझेदारी करना चाहते हैं- वेंस

इसके अलावा जेडी वेंस ने यह भी कहा कि हम डिफेंस और एनर्जी में भारत के साथ साझेदारी करना चाहते हैं और भारत के लिए न्यूक्लियर रिक्टर डिजाइन करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिकी लोग भारत के बाजार में और अधिक प्रवेश चाहते हैं।

Tags:    

Similar News