जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का पर्यटकों पर हमला, सेना ने चलाया सर्च ऑपरेशन

सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सारे इलाके की निगरानी कर दी गई है।;

By :  Aryan
Update: 2025-04-22 11:28 GMT

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बायसरन इलाके में आज आतंकवादियों ने पर्यटकों के एक समूह पर फायरिंग की है। जिसमें कुछ लोगों की मौत और घायल होने की आशंका जताई जा रही है। जिनमें से एक महिला ने बताया कि उसके पति के सिर में गोली लगी है।

 हमले की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों की टीमें मौके पर पहुंच गईं और पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है। सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सारे इलाके की निगरानी कर दी गई है।

J&K के पूर्व DGP एसपी वैद ने हमले को लेकर क्या कहा?

जम्मू-कश्मीर के पूर्व DGP एसपी वैद ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि कुछ समय में अमरनाथ यात्रा भी आने वाली है और पहलगाम में ही बेस कैंप है। प्रदेश में टूरिज्म अभी पीक पर है। क्योंकि भारत के ज्यादातर इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। ज्यादातर आतंकी टूरिस्ट पर हमला नहीं करते हैं।क्योंकि इसे स्थानीय लोगों के व्यापार पर असर पड़ेगा।

 ये पर्यटक जहां पहुंचे थे वो पहाड़ की ऊंचाई थी,सभी जगह पुलिसवाले नहीं पहुंच सकते। आतंकी को मौका मिला और उन्होंने पर्यटकों को टारगेट किया। कश्मीर घाटी और जम्मू के क्षेत्र में 90 फीसदी जो अभी आतंकी मौजूद हैं। वह पाकिस्तान से इन्फिलिटरेट होकर अंदर आए हैं। लोकल आतंकी को सेंसिटिविटी रहती है, उनकी संख्या बेहद ही कम है। 

Tags:    

Similar News