...जब मशहूर गायिका रेखा भारद्वाज ने भोपाल में 'लंबाई जुदाई' गाने को बीच में ही रोक दिया और लोगों से किया यह अनुरोध

रेखा भारद्वाज ने अपना गाना रोक दिया और आंख बंद करके हाथ में माइक थामे रखीं;

By :  Aryan
Update: 2025-04-22 12:08 GMT

मुंबई। दिग्गज गायिका रेखा भारद्वाज हाल ही में भोपाल में परफॉर्म कर रही थीं। दर्शकों के बीच अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेर रही थी। दर्शकों के द्वारा भी कॉन्सर्ट का लुफ्त उठाया जा रहा था, लेकिन अचानक पटाखों की आवाज गूंजने लगी। रेखा भारद्वाज ने इस पर गुस्सा जताया है और अपनी परफॉर्मेंस बीच में ही रोक दी।

शोर रुकने का किया इंतजार

रेखा भारद्वाज के कॉन्सर्ट में जब अचानक से पटाखे फूटने लगे। तब पटाखों का शोर इतना ज्यादा था कि वह संगीत परफॉर्मेंस को खराब कर रहा था। रेखा भारद्वाज ने अपना गाना रोक दिया और आंख बंद करके हाथ में माइक थामे पटाखों का शोर बंद होने का इंतजार करने लगीं। जिसके बाद उनका वीडियो वायरल हो रहा है।

प्लीज इसे बंद कर दीजिए...

कॉन्सर्ट में जिस समय पटाखे फूट रहे थे, उस वक्त रेखा 'लंबाई जुदाई' गाना गा रही थीं। अचानक पटाखों का शोर से उनकी शानदार परफॉर्मेंस रुक गई। कुछ देर के इंतजार के बाद रेखा भारद्वाज ने कहा ये पटाखे बहुत ही अनम्यूजिकल हैं और बहुत ही गलत वक्त पर गए हैं। फिर उन्होंने आयोजकों से इस शोर को बंद कराने की अपील की। रेखा ने कहा आसपास के लोग सो गए होंगे, प्लीज इसे बंद कर दीजिए।

यूजर्स ने दी अपनी प्रतिक्रियाएं

परफॉर्मेंस के दौरान पटाखों के शोर से रेखा भारद्वाज को गुस्सा आया, मगर उन्होंने काफी धैर्य के साथ परिस्थिति को संभाला। जिसके बाद यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर की। यूजर्स ने उनके धैर्य और विनम्रता की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-आपने बहुत अच्छे से परिस्थिति को हैंडल किया है। एक अन्य यूजर ने लिखा-कितनी शांत रहकर हालात को काबू किया है आपने।

Tags:    

Similar News