शिवसेना स्टाइल में स्वागत होगा... कॉमेडियन कुणाल कामरा को फिर मिली धमकी

शिंदे गुट के राहुल कनाल ने दी कॉमेडियन कुणाल कामरा को धमकी, मुंबई में ऐसे करेंगे स्वागत;

Update: 2025-03-31 11:52 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी करने से स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को पुलिस पूछताछ के लिए मुंबई पहुंचना है। जिसके चलते कॉमेडियन ने मद्रास हाईकोर्ट से अंतरिम अग्रिम जमानत की अपील की थी। वहीं शिव सेना कार्यकर्ताओं से अपनी जान को खतरा बताया था। उन्हें कोर्ट से राहत तो मिल गई, लेकिन उनकी मुसीबतें अभी कम नहीं हुई हैं। अब शिंदे गुट के राहुल कनाल ने कुणाल कामरा को खुली धमकी दी है।

क्या कहा राहुल कनाल ने?

शिव सेना के राहुल कनाल ने कहा कि कुणाल कामरा को कोर्ट से राहत मिली है, मैं कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूं। उन्हें सात अप्रैल तक राहत मिली है। उसके बाद उन्हें कानून का सामना करना पड़ेगा। राहुल ने आगे कहा कि चाहे कोई भी संरक्षण मिले, जब भी वो मुंबई आएंगे, शिवसेना स्टाइल में स्वागत होगा। मैं धमकी नहीं दे रहा, मुंबई का एक फैब्रिक रहा है। मुंबई में उनका कर्म भूमि है। आज वो मद्रास में हैं।

मद्रास हाई कोर्ट ने दी थी जमानत

तमिलनाडु के रहने वाले कुणाल कामरा को पुलिस पूछताछ के लिए मुंबई जाना होगा। विवाद के चलते शिवसेना कार्यकर्ताओं ने हैबिटेट कल्ब में तोड़फोड़ की थी। साथ ही कामरा को लगातार धमकी भरे कॉल भी आ रहे हैं। जिसके चलते उन्होंने मुंबई जाने से पहले अपनी जान को खतरा बताते हुए कोर्ट से अंतरिम अग्रिम जमानत की अपील की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था।

Tags:    

Similar News