TMKOC में दयाबेन का किरदार निभाने पर अभिनेत्री काजल पिसल ने तोड़ी चुप्पी, कहा कि वो ये किरदार...
नई दिल्ली। टीवी के सबसे पॅापुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। इस शो ने सालों सालों तक टीआरपी में टीवी की दुनिया में राज किया है। इसके सभी किरदारों को लोगों ने खूब प्यार दिया। इस शो को लेकर बीते दिनों खबरें आई थी कि तकरीबन 7 साल बाद शो को नई दयाबेन मिल गई है। पुरानी दयाबेन के जाने के बाद फैंस काफी उदास हुए थे। लेकिन नई दयाबेन की वापसी को लेकर जो अभिनेत्री चर्चा का विषय बनी हुई थी वो काजल पिसल। अब काजल ने खुद इस खबर पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
क्या शो को मिल गई नई दयाबेन ?
बीतें दिनों खबरों के मुताबिक शो के मेकर्स शो में दयाबेन के किरदार की वापसी कराने वाले हैं। मेकर्स ने शो के नई दयाबेन की तलाश कर ली है। उस अभिनेत्री का नाम है काजल पिसल।
नहीं निभा रहीं दयाबेन का किरदार
काजल पिसल ने जूम को दिए इंटरव्यू में साफ-साफ शब्दों में कहा है कि वह तारक मेहता में दयाबेन का किरदार नहीं निभाएंगी। लुक टेस्ट की तस्वीरें असली है, लेकिन वो 3 साल पुरानी हैं। उन्होंने 2022 में दयाबेन के रोल के लिए आडिशन दिया था लेकिन आजतक उनके पास कोई कॅाल नहीं आई। आगे उन्होंने कहा कि मैं पहले से ही झनक पर काम कर रही हूं, इसलिए यह पूरी तरह से गलत है।
नई दयाबेन का लुक टेस्ट की तस्वीरें हुई हैं वायरल
काजल पिसल के इंटरव्यू ने ये तो साफ कर दिया है कि वो नई दयाबेन का किरदार नहीं निभा रही है। साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया की उनकी वायरल हुई तस्वीरें तारक मेहता शो को दिए लुक टेस्ट की है जोकि 3 साल पहले की है।