गृहमंत्री ने किया औवेसी को फोन! बोले कहां हैं आप, देर हो रही है फौरन आइए, जानिए क्या है वजह
पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार ने गुरुवार को सभी राजनीतिक दलों की सर्वदलीय बैठक बुलाई है।;
नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार ने गुरुवार को सभी राजनीतिक दलों की सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी राजनीतिक दल शामिल होंगे। इस बैठक में सरकार सभी दलों को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जानकारी देगी और उनकी राय भी सुनेगी। ऐसे में हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस बैठक को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें फोन करके मीटिंग में शामिल होने को कहा है।
क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी
पहलगाम आतंकी हमले पर होने वाली सर्वदलीय बैठक पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "जिस वजह से यह सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है, वह एक राष्ट्रीय महत्व का मुद्दा है। अभी गृह मंत्री ने मुझे फोन किया और पूछा कि मैं कहां हूं। उन्होंने मुझे दिल्ली में होने वाली सर्वदलीय बैठक में आने को कहा है। मैं तुरंत टिकट बुक करवा रहा हूं और जल्द से जल्द वहां पहुंच जाऊंगा।"
जताई थी नाराजगी
बता दें कि AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को होने वाली सर्वदलीय बैठक को लेकर पहले नाराजगी जताई थी। दरअसल ओवैसी ने कहा था कि उन्हें नरेंद्र मोदी सरकार ने इस बैठक में शामिल होने के लिए नहीं बुलाया है। इसके बाद उन्होंने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू से फोन पर बात की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि उन्हें भी इस अहम बैठक में शामिल किया जाए।
क्या है सर्वदलीय बैठक
सर्वदलीय बैठक आम बैठकों से थोड़ी अलग होती है। यह बैठक तब बुलाई जाती है जब कोई ऐसी घटना होती है, जो देश के हित पर बड़ा असर डालती है। इससे पहले यह बैठक 2019 में पुलवामा आतंकी हमला और 2020 में भारत-चीन सीमा विवाद के समय सरकार ने की थी। इस बैठक में सरकार विपक्षी दलों को घटना की पूरी जानकारी देती है और विपक्ष के नेता भी अपने सुझाव और विचार सरकार के साथ साझा करते हैं।