महिला को चाकू से गोदने के बाद ज्वनलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जलाया

Update: 2025-04-24 09:11 GMT

नई दिल्ली। महिला को चाकू से गोदने के बाद ज्वनलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जला दिया। यह घटना दिल्ली के पांडव नगर इलाके की है। 

एक महिला को चाकू से गोदने के बाद उसपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जला दिया गया। पड़ोसियों ने कमरे से धुआं निकलते देखकर पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी।

ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जलाया

पांडव नगर इलाके में बुधवार शाम दिल-दहला देने वाली एक वारदात हुई। एक महिला को चाकू से गोदने के बाद उसपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जला दिया गया। पड़ोसियों ने कमरे से धुआं निकलते देखकर पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। इस घटना में झुलसी महिला के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

पुलिस ने हत्या समेत अन्य धाराओं में मामला किया दर्ज

झुलसने के बाद पुलिसकर्मी उसे एलबीएस अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की शिनाख्त प्रियंका (27) के रूप में हुई है। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि महिला ने पहले पति से अलग होने के बाद दूसरी शादी की थी। वारदात को पहले पति ने अंजाम दिया है। पुलिस ने हत्या समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर पहले पति संदीप की तलाश शुरू कर दी है। उसकी तलाश में छापे मारे जा रहे हैं।

पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि बुधवार शाम उनको कॉल मिली कि एक महिला घर में जल गई है। सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल की गाड़ियां पहुंचीं। मकान नंबर-168 सी, पटपड़गंज के मकान में पहुंचने पर पुलिस को कमरे से धुआं निकलता दिखा। आग पर काबू पाने के बाद महिला को निकाला गया।

Tags:    

Similar News