पहलगाम हमले के बाद लोगों में डर, 12 हजार टैक्सी बुकिंग रद्द, हवाई यात्रा पर भी असर
बाबा बर्फानी के भक्तों ने कहा- हम डरने वाले नहीं;
चंडीगढ़। पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के लिए हुई पंजाब की 12 हजार से ज्यादा टैक्सी बुकिंग रद्द हुई हैं। जालंधर टैक्सी यूनियन अध्यक्ष हरदीप सिंह राजू ने कहा कि इस आतंकी हमले से सभी लोगों में डर है। टैक्सी रद्द होने से हमारे भाइयों को नुकसान होगा।
सरकार सुरक्षा के प्रबंध करे- हरदीप सिंह
जालंधर टैक्सी यूनियन अध्यक्ष हरदीप सिंह राजू ने कहा कि सीजन के दौरान लाखों पर्यटक पंजाब से टैक्सियां और टैंपो बुक करके जम्मू-कश्मीर और श्रीनगर घूमने जाते हैं। लेकिन पहलगाम हमले के बाद लोगों में डर है, चाहे वह अमरनाथ यात्रा हो या अन्य कोई पर्यटन यात्रा। हमले के बाद पंजाब में लगभग 12 हजार से टैक्सी बुकिंग रद्द हो गई हैं। इससे हमारे भाइयों का नुकसान होगा। सरकार को सुरक्षा के उचित प्रबंध करने होंगे।
फलाइट बुकिंग भी हो रही रद्द
इस हमले का असर अब हवाई यात्रा पर भी दिखने लगा है। जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ से श्रीनगर जाने वाली 2 फलाइट के करीब 95 यात्रियों ने अपनी टिकेटें रद्द करा दी हैं। इसके चलते नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने दिल्ली में सभी एयरलाइन ऑपरेटरों के साथ एक आपात बैठक की। उन्होंने सभी एयरलाइंस को श्रीनगर मार्ग पर हवाई किराये में किसी भी तरह की वृद्धि न करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यात्रियों पर बोझ न डालते हुए नियमित किराया बनाए रखने के आदेश दिए हैं।
अमरनाथ यात्रा को लेकर लोगों में जोश
यह हमला अमरनाथ यात्रा शूरू होने से पहले हुआ है। ऐसे में बाबा बर्फानी के दर्शन करने जाने वाले भक्तों का कहना है कि पहले जोश कम था, लेकिन आतंकियों की बाबा बर्फानी के भक्तों को डराने की हरकत से जोश और बढ़ गया है। उनका कहना है कि वे डरने वाले नहीं हैं। वे जोश और श्रद्धा के साथ बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जाएंगे।
बर्फानी सेवा समिति के प्रधान बलदेव अरोड़ा ने कहा कि इस हमले के बाद तो आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। लोग ज्यादा से ज्यादा यात्रा पर जाएं, ताकि हिंदुत्व को ऊपर उठाया जाए। सरकार को इस बार सुरक्षा के और कड़े इंतजाम करने चाहिए, ताकि कोई भी इस पवित्र यात्रा की तरफ आंख उठाकर भी न देखे।