Pahalgam Attack: पेंटागन के पूर्व अधिकारी का पहलगाम हमले पर बयान, कहा- पाकिस्तान से इजराइल जैसा बदला ले भारत
माइकल रुबिन ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख के ‘कश्मीर पाकिस्तान की गर्दन की नस’ वाले बयान को जिम्मेदार ठहराया;
नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले की केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में आलोचना की जा रही है। इस हमले को लेकर कई देश के अधिकारियों ने गुस्सा जाहिर किया है। इसी बीच पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने भी पाकिस्तान पर हमला बोला है। उन्होंने सीधे तौर पर पाकिस्तानी सेना प्रमुख के उस बयान को जिम्मेदार ठहराया है, जिसमें उन्होंने कश्मीर को पाकिस्तान की गर्दन की नस बताया था। माइकल रुबिन ने कहा कि इस हमले के बाद साफ है कि भारत को पाकिस्तान की गर्दन काटने की जरूरत है।
क्या बोले माइकल रुबिन?
पेंटागन (अमेरिका के प्रतिरक्षा विभाग का मुख्यालय) के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने कहा कि हम जानते हैं पाकिस्तान कई आतंकवादी समूहों का घर है, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा भी शामिल है। अगले कुछ दिनों में खुफिया जानकारी सामने आएगी। मुझे यकीन है कि कुछ संकेत मिलेंगे। वैचारिक दलदल के आधार पर कहा जा सकता है कि यह पाकिस्तान की आईएसआई है और वे ही तार्किक और वैचारिक रूप से एकमात्र देश है जो इस समय संदिग्ध है।
इजराइल हमले जैसा है पहलगाम का हमला
माइकल रुबिन ने कहा कि पहलगाम का हमला वैसा ही है, जैसा 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजराइल पर हमला किया था। वह हमला खास तौर पर यहूदियों के खिलाफ था। उन सबसे उदार यहूदियों के खिलाफ जो गाजा पट्टी के साथ शांति और सामान्य स्थिति चाहते थे। अब छुट्टी मनाने वाले रिसॉर्ट पर मध्यम वर्गीय हिंदुओं को निशाना बनाने से साफ है कि पाकिस्तान अब वही रणनीति अपना रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि अब भारत का कर्तव्य है कि वह पाकिस्तान और पाकिस्तान की आईएसआई के साथ वैसा ही करना चाहिए जैसा इजराइल ने हमास के साथ किया था। अब समय आ गया है कि आईएसआई के नेतृत्व को खत्म कर दिया जाए और उन्हें एक नामित आतंकवादी समूह के रूप में माना जाए।