पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी पहली बार जनसभा को करेंगे संबोधित, जानें क्यों आ रहे हैं बिहार

वह पिपरा-सहरसा व सहरसा-समस्तीपुर के बीच ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।;

By :  Aryan
Update: 2025-04-24 06:23 GMT

मधुबनी। पहलगाम में आतंकी हमले की घटना के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार यहां जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। वह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पंचायती राज दिवस पर मधुबनी में रहेंगे।

देंगे कई सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को कई सौगात दें सकते है। पीएम पीएमएवाई-ग्रामीणों के 15 लाख नए लाभार्थियों को मधुबनी से ही स्वीकृति पत्र सौंपेंगे। साथ ही वह यहीं से देशभर के 10 लाख पीएमएवाई-जी लाभार्थियों को किस्तें भी जारी करेंगे। बिहार में 1 लाख पीएमएवाई-जी और 54,000 पीएमएवाई-यू घरों के गृह प्रवेश को चिह्नित करते हुए मधुबनी में राज्य के कुछ लाभार्थियों को चाबियां भी वह सौंपेंगे। ऐसे में पीएम बिहार के लोगों को कई सौगाते दे करते हैं। वे 13480 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करते हुए इन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

सहरसा-मुंबई अमृत भारत एक्सप्रेस का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहरसा-मुंबई अमृत भारत एक्सप्रेस, जयनगर-पटना नमो भारत रैपिड रेल का उद्घाटन करेंगे। वह पिपरा-सहरसा व सहरसा-समस्तीपुर के बीच ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वह मधुबनी से ही सुपौल-पिपरा रेल लाइन, हसनपुर-बिथान रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे। खगड़िया-अलौली रेल लाइन भी वह राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही वह छपरा और बगहा में दो 2-लेन रेल ओवर ब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे।

हमले के बाद पीएम का पहला संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार पहुंच रहे हैं। यह दौरा पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पहला दौरा है। बता दें कि विदेश दौरे के बीच से ही लौटे पीएम मोदी का 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी में पंचायती राज दिवस पर पहले से कार्यक्रम तय था।

व यहां वह 13500 करोड़ की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री यहीं से देश में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली पंचायतों को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार भी देंगे। 

Tags:    

Similar News