होम, कार लोन होंगे सस्ते, इन सरकारी बैंकों ने घटाई ब्याज दरें

दोनों बैंकों ने अपनी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में 25 बेसिस प्वाइंट की कमी की है। यह फैसला भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीतियों के अनुरूप लिया गया है और इसका सीधा फायदा होम लोन और वाहन लोन लेने वालों को मिलेगा।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-04-24 19:30 GMT

सरकारी क्षेत्र के दो प्रमुख बैंकों—केनरा बैंक और इंडियन बैंक—ने ग्राहकों को राहत देते हुए गुरुवार को अपने ऋणों पर ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की। दोनों बैंकों ने अपनी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में 25 बेसिस प्वाइंट की कमी की है। यह फैसला भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीतियों के अनुरूप लिया गया है और इसका सीधा फायदा होम लोन और वाहन लोन लेने वालों को मिलेगा।

इंडियन बैंक ने जानकारी दी है कि अब उसके होम लोन की शुरुआती ब्याज दर 8.15 प्रतिशत से घटकर 7.90 प्रतिशत हो गई है। वहीं, वाहन लोन की ब्याज दर 8.50 प्रतिशत से घटाकर 8.25 प्रतिशत कर दी गई है। बैंक ने यह भी बताया कि नए कर्जदारों को प्रोसेसिंग फीस में छूट और दस्तावेज़ीकरण शुल्क नहीं देना होगा, जिससे लोन लेना और भी आसान और सस्ता हो जाएगा।

केनरा बैंक ने भी अपने ग्राहकों को राहत देते हुए सभी प्रकार के ऋणों की न्यूनतम ब्याज दरों को घटा दिया है। अब केनरा बैंक से होम लोन लेने पर ब्याज दर 7.90 प्रतिशत सालाना और वाहन लोन पर 8.20 प्रतिशत सालाना से शुरू होगी। यह बदलाव नए और पुराने दोनों प्रकार के ग्राहकों पर लागू होगा।

इन बैंकों के इस कदम से घर खरीदने और नई गाड़ी लेने की योजना बना रहे लोगों को आर्थिक रूप से मदद मिलेगी। साथ ही इससे लोन की ईएमआई भी पहले की तुलना में कम हो जाएगी, जिससे मासिक खर्च पर बोझ थोड़ा हल्का होगा।

Tags:    

Similar News