MS Dhoni क्यों आते हैं नीचे बल्लेबाजी करने? धोनी के बैटिंग ऑडर को लेकर कोच स्टीफन ने किया खुलासा
कोच ने बताया धोनी पूरे 10 ओवर बैटिंग नहीं कर पाते।;
नई दिल्ली। आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा चर्चा एमएस धोनी के बैटिंग ऑडर और चेन्नई सुपर किंग्स के खराब प्रदर्शन की हो रही है। क्योंकि टीम 3 में से लगातार 2 मैच हार चुकी है। वहीं धोनी के 8वें और 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आने को लेकर टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने खुलासा किया है।
कैसा है सीएसके का प्रदर्शन?
आईपीएल 2025 में अभी तक चेन्नई तीन मैच खेल चुकी है, जिसमें से दो मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में सीएसके ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया था। इसके बाद सीएसके को आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स से लगातार दो मैचों में हार मिली। इस दौरान टीम की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों में ही खराब प्रदर्शन को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। खिलाड़ियों ने कई कैच छोड़े और शुरुआती ओवर में ही अपने कई विकेट गवां दिए।
वहीं एमएस धोनी इस दौरान काफी नीचे बल्लेबाजी करने आ रहे हैं, जिसे लेकर फैन्स और पूर्व खिलाड़ियों में निराशा देखने को मिली। बता दें इन तीन मैचों में धोनी ने अब तक 46 रन बनाए हैं, जिसमें आरसीबी के खिलाफ 16 बॉल पर नाबाद 30* रन उनका हाईएस्ट स्कोर रहा।
क्या बोले कोच स्टीफन?
राजस्थान रॉयल्स से मिली हार के बाद कोच स्टीफन ने मीडिया से बातचीत में धोनी के बैटिंग ऑडर को लेकर कहा कि यह समय की बात है। एमएस अपने बैटिंग ऑर्डर का आकलन खुद करते हैं। उनका शरीर और घुटना पहले जैसा नहीं है। वह पूरे 10 ओवर बैटिंग नहीं कर पाते। इसलिए वह खुद ही इसका ध्यान रखते हैं कि उस मैच में टीम को क्या दे पाते हैं।
कोच ने आगे कहा कि अगर मैच सामान्य सा है, तो वह जल्दी उतरते हैं। इसके अलावा दूसरे मौकों पर वह अन्य प्लेयर्स को आगे रखते हैं। लीडिंग और विकेटकीपिंग के साथ उनका 9-10 ओवर में उतरना ठीक नहीं है।