लखनऊ सुपरजाइंट्स से हार का बदला लेने उतरेगा मुंबई इंडियंस, जीतने वाला सेमीफाइनल के करीब पहुंचेगा
दोनों टीम 10-10 अंक लेकर टूर्नामेंट में बनी हुई है।;
नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीम दूसरी बार आमने-सामने होने जा रही है। लखनऊ सुपरजाइंट्स से मिली हार का बदला लेने मुंबई इंडियंस उतरेगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सेमीफाइनल के करीब पहुंचेगी। दोनों टीम 10-10 अंक लेकर टूर्नामेंट में बनी हुई है।
मुंबई बेहतर नेट रन रेट के आधार पर पांचवें स्थान पर है, जबकि लखनऊ की टीम छठे स्थान पर है। अब तक नौ मैचों में से इन दोनों ने पांच मैच जीते हैं और चार हारे हैं। इस मैच में हार्दिक पांड्या की टीम जीत की लय बरकरार रखने और अंक तालिका में आगे निकलने का लक्ष्य लेकर उतरेगी। वहीं, ऋषभ पंत की अगुआई वाली लखनऊ की निगाह जीत के अलावा अपने नेट रन रेट में सुधार करने पर भी होगी क्योंकि आगे इसकी भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है।
पंत की खराब फॉर्म चिंता का विषय
लखनऊ के लिए कप्तान ऋषभ पंत की खराब फॉर्म चिंता का विषय है क्योंकि उन्होंने अब तक नौ मैचों में 106 रन बनाए हैं। मुंबई के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने उनकी कड़ी परीक्षा होगी। बैटिंग फॉर्म में वापस आने के लिए ऋषभ पंत ने मैदान पर जमकर अभ्यास किया। उनकी टीम के कोंच ने उन्हें जरूरी टिप्स दिए हैं।
मुंबई के प्रमुख खिलाड़ी रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट और यहां तक कि हार्दिक पंड्या सही समय पर फॉर्म में लौट आए हैं और उनसे पार पाना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा। लखनऊ की बल्लेबाजी का सवाल है तो वह अपने विदेशी खिलाड़ियों निकोलस पूरन (377 रन), मिशेल मार्श (344) और एडेन मार्क्रम (326) पर बहुत अधिक निर्भर है। लखनऊ को फिर से इन तीनों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
लखनऊ के गेंदबाजों पर रहेंगी नजरें
लखनऊ के पास गेंदबाजी विभाग में बहुत बड़े नाम नहीं है लेकिन उसके गेंदबाजों ने अभी तक परिस्थितियों के अनुसार गेंदबाजी करके अपनी टीम के अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उसकी तरफ से शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक 12 विकेट लिए हैं और स्थानीय खिलाड़ी होने के कारण वह यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह अवगत हैं।