सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर करणी सेना का हमला, गाड़ियों पर टायर और पत्थर फेंके
राणा सांगा को लेकर बयान के बाद से ही करनी सेना की निशाने पर आ गए थे।;
नई दिल्ली समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन पिछले दिनों राणा सांगा को बयान देने के बाद से ही करणी सेना के निशाने पर आ गए थे। ऐसे में रविवार को रामजी लाल सुमन पर करणी सेना द्वारा हमला कर दिया गया।
करणी सेना ने कैसे किया हमला
बता दें करणी सेना ने अपने काफिले में शामिल पत्थरों, टायरों और पत्थरों के ढेर, गाड़ियों के शीशे भी खराब कर दिए। करणी सेना ने सबसे पहले रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमले की धमकी दी थी।
करणी सेना ने ली हमलों की जिम्मेदारी
करणी सेना ने इस हमले की जिम्मेदारी स्वीकार की है। हमले के बाद करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने कहा कि रामजीलाल सुमन हमारे महापुरुषों के खिलाफ गलत बयान दे रहे हैं। वह जिस तरह से ललकार रहे हैं उससे लोगों में बातचीत हुई है। अगर यह हमला गलत है तो वह किस तरह से बोल रहा है क्या वह सही है? दुर्गेश ने कहा कि उन्होंने हमारे महापुरुषों के लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है। उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि जब तक माफ़ी नहीं मांगेंगे हमारा विरोध जारी रहेगा और इसी तरह के हमले आगे जारी रहेंगे।
पुलिस व्यवस्था पर उठे सवाल
करणी सेना के हमलों के बाद मुख्य रूप से पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाए गए हैं। प्रशासन पर कोई भी सुरक्षा व्यवस्था नहीं हो रही है।