छत्तीसगढ़: 25 लाख की इनामी महिला नक्सली मुठभेड़ में ढेर, सुरक्षाबलों का अभियान जारी
दक्षिण बस्तर के डीआईजी कमलोचन कश्यप ने बताया कि मारी गई नक्सली डंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी की सदस्य थी और नक्सलियों की मीडिया टीम की प्रभारी थी।;
छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक महिला नक्सली मारी गई। उसकी पहचान रेणुका उर्फ भानु के रूप में हुई है, जिस पर 25 लाख रुपये का इनाम था। यह मुठभेड़ सोमवार सुबह करीब 9 बजे दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा पर जंगल में हुई, जब सुरक्षाबल नक्सल विरोधी अभियान चला रहे थे। दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने इस घटना की जानकारी दी।
दक्षिण बस्तर के डीआईजी कमलोचन कश्यप ने बताया कि मारी गई नक्सली डंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी की सदस्य थी और नक्सलियों की मीडिया टीम की प्रभारी थी। वह तेलंगाना के वारंगल जिले की रहने वाली थी। मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने उसका शव और एक इंसास राइफल बरामद की है। फिलहाल अभियान जारी है और अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं।
पिछले हफ्ते छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में भी एक बड़े नक्सली नेता जगदीश को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था, जिस पर 25 लाख रुपये का इनाम था। वह झीरम घाटी हमले और नारायणपुर हमले में शामिल था, जिसमें कई नेता और सुरक्षाकर्मी मारे गए थे।
शनिवार को सुरक्षाबलों ने सुकमा जिले के केरला पल इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 नक्सलियों को मार गिराया और बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए। इस दौरान एके-47, एसएलआर और इंसास राइफलें भी मिलीं।
छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि केंद्र सरकार मार्च 2026 तक देश से सशस्त्र नक्सलवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और सुरक्षाबल इसी दिशा में काम कर रहे हैं।
सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि इस अभियान में दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि यह अब तक सुकमा में हुई सबसे बड़ी मुठभेड़ों में से एक है।