भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले रोहित शर्मा ने ओपनिंग करने से किया मना! जानें कौन होंगे ओपनर?
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-12-05 08:25 GMT
नई दिल्ली। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाला है। इस बार भी केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करेंगे। पिछले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की पत्नी राधिका ने बेटे को जन्म दिया था, जिसके चलते वह उस मैच से छुट्टी पर थे। इस दौरान जसप्रीत बुमराह को भारत का कप्तान नियुक्त किया गया था।
आज गुरुवार को एडिलेड टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ही ओपनिंग करेंगे और वह कहीं और बल्लेबाजी करेंगे। इसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रोहित शर्मा छठे क्रम पर उतर सकते हैं। रोहित ने आखिरी बार 28 दिसंबर 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में छठे नंबर पर बल्लेबाजी की थी।