तेलंगाना सरकार ने रमजान को देखते हुए लिया बड़ा फैसला, बीजेपी ने उठाया सवाल, बताया वोट बैंक की राजनीति
नई दिल्ली। तेलंगाना सरकार ने रमजान के महीने को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत पूरे रमजान के महीने में राज्य के सभी सरकारी मुस्लिम कर्मचारियों, शिक्षकों, अनुबंध कर्मचारियों, आउटसोर्सिंग और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों को एक विशेष छूट दी गई है। सरकार के आदेश में कहा गया, इन कर्मचारियों को 2 मार्च से 31 मार्च तक शाम 4 बजे तक अपने कार्यालयों और स्कूलों से बाहर जाने की अनुमति दी गई है। हालांकि इसके साथ ही यह निर्देश भी दिए गए हैं, कि अगर किसी कर्मचारी के काम की ज्यादा आवश्यकता हो, तो उन्हें ऑफिस में रहना होगा। यह आदेश तेलंगाना की मुख्य सचिव शांति कुमारी द्वारा जारी किया गया है।
बीजेपी ने सरकार के फैसले की कि आलोचना
तेलंगाना सरकार का ये फैसला राज्य भर के मुसलमानों के लिए एक राहत के तौर पर है, लेकिन सरकार के इस फैसले की बीजेपी ने कड़ी आलोचना की है। दरअसल,बीजेपी नेता अमित मालवीय ने इस आदेश को मुस्लिम समुदाय को खुश करने का प्रयास बताया है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि जैसे हिंदू त्योहारों के दौरान हिंदू कर्मचारियों को ऐसी कोई छूट नहीं मिलती। उन्होंने इसे वोट बैंक की राजनीति बताया और इसके साथ ही विरोध करने की बात की है।