बजट के ऐलान से पहले बाजार में उछाल, इन शेयरों में दिखी बढ़त

Update: 2025-02-01 05:00 GMT

Budget 2025: शनिवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी रही। शुरुआत कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसक्स 136.44 अंक चढ़कर 77,637.01 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी 50 में, 31 स्टॉक्स हरे निशान में रहे, जबकि बाकी में गिरावट देखने को मिली। बाजाज फाइनेंस सबसे बड़े नुकसान में रहा, जो 0.30 प्रतिशत गिरा, इसके बाद JSW स्टील, रिलायंस, ICICI बैंक, कोल इंडिया और TCS रहे। लाभ में इण्डसइंड बैंक रहा, जो 2.93 प्रतिशत बढ़ा, इसके बाद ITC होटेल्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और महिंद्रा एंड महिंद्रा रहे।

बता दें कि बजट का असर बाजार पर पड़ता रहेगा। बजट से एक बड़ी उम्मीद यह है कि मध्यम वर्ग को राहत देने और उपभोग को बढ़ावा देने के लिए व्यक्तिगत आयकर में कटौती की जाएगी। जिससे विकास की गति सुधरेगी । 

Tags:    

Similar News