सपा प्रमुख का काफिला रोका, भड़के अखिलेश ने कहा-मैं इसे तानाशाही या इमरजेंसी समझूं? जानें पूरा मामला
लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगया है। ईद के मौके पर लखनऊ में ईदगाद जा रहे थे। इस दौरान सपा प्रमुख का काफिला रोक दिया गया। इस पर अखिलेश जमकर भड़के हैं। उन्होंने योगी सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि ऐसी बैरिकेडिंग कभी नहीं देखी थी।
बीजेपी इस देश को संविधान से नहीं चला रही
बता दें कि सपा प्रमुख ने योगी सरकार पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि क्या इमरजेंसी है? क्या दबाव बनाना चाहते हैं कि दूसरे के धर्मों में शामिल न हों? ऐसी बैरिकेडिंग कभी नहीं देखी। बैरिकेडिंग इसलिए की जा रही थी कि लोग त्योहार न मना पाएं। सबसे बड़ा खतरा लोकतंत्र को है। बीजेपी इस देश को संविधान से नहीं चला रही है।
ममता बनर्जी की बात का किया समर्थन
वहीं अखिलेश यादव ने आगे कहा कि पूरी बैरिकेडिंग लगाकर मुझे आधे घंटे रोका गया। अखिलेश ने कहा कि मैंने जानने की कोशिश की ऐसा क्यों किया जा रहा है। किसी के पास कोई जवाब नहीं था। मैं इसे तानाशाही समझूं या इमरजेंसी समझूं? क्या दबाव बनाना चाहते हैं कि दूसरे के धर्मों में शामिल न हों? वहीं अखिलेश ने ममता बनर्जी की बात का समर्थन किया।