योगी मंत्रिमंडल का होगा विस्तार! जानें कितने मंत्री होंगे आउट, हाईकमान ने किया होमवर्क पूरा

Update: 2025-02-27 08:11 GMT

लखनऊ। योगी मंत्रिमंडल का बहुत जल्द विस्तार होने जा रहा है। महाकुंभ और विधासभा का सत्र पूरा होते ही इस दिशा में काम होगा। मिली जानकारी के अनुसार यूपी में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर पार्टी हाईकमान ने अपना होमवर्क पूरा कर लिया है। जानकारी तो यह भी है कि दो-तीन मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है जबकि तीन-चार नए चेहरे शामिल हो सकते हैं।

बता दें लंबे समय से पार्टी के लिए काम कर रहे नेताओं को सीएम योगी होली पर तोहफा देने की तैयारी में हैं। राजनीति के जानकारों की मानें तो, कुछ मंत्रियों के विभागों में बदलाव किया जाएगा। जिनके विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिली हैं या मंत्रियों की परफॉर्मेंस ठीक नहीं है, उन्हें हटाया जाएगा। वहीं अहम विभाग के साथ पश्चिम के भी दो चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। सूत्र बताते हैं कि प्रदेश स्तर से इस संबंध में फीडबैक लिया जा चुका है। अगले 8-10 दिनों में विस्तार होने की संभावना जताई जा रही है।

बीजेपी का संगठन सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी

दरअसल यूपी में बीजेपी के जिलाध्यक्षों की लिस्ट जल्द ही जारी होगी। इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बीते दिनों कहा था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव और महाकुंभ के आयोजन की वजह से ही प्रक्रिया कुछ धीमी हो गई थी। सूची जारी होने में अब कहीं कोई पेंच नहीं है। बता दें जिलाध्यक्षों की सूची जारी होने में हो रही देरी से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि सूची जारी होने में जो भी बिंदु सामने आए थे, सभी का निस्तारण हो गया है। बीजेपी का संगठन सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी है। समाज के सभी वर्गों में हमारा प्रतिनिधित्व है। हमारा ही एक ऐसा संगठन है, जिसमें महिलाओं और अनुसूचित जाति समेत सभी वर्गों के लिए काम करने के समान अवसर दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News