कुणाल खेमू और सोहा अली खान ने क्यों पहनी QR कोड वाली टीशर्ट

Update: 2025-03-19 09:49 GMT

मुंबई। बॉलीवुड कपल सोहा अली खान और कुणाल खेमू हाल ही में ब्लैक टीशर्ट पहने स्पोट हुए, लेकिन ये कोई आम टीशर्ट नहीं थी। इन टीशर्टस के पीछे QR कोड प्रिंट थे और ये केवल एक डिजाइन नहीं, बल्कि बेजुबान जानवरों की मदद के लिए एक अपील थी।

एनजीओ के लिए मांगी मदद

सोहा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया। वीडियो में सोहा और उनके पति कुणाल QR कोड प्रिंट वाली टीशर्ट में नजर आ रहे हैं। दरअसल, इसके जरिए उन्होंने एक एनजीओ ‘वर्ल्ड फॉर ऑल’ को आगे बढ़ाने के लिए मदद मांगी। सोहा ने बताया कि ये एनजीओ करीब से 15 साल स्ट्रीट डॉग्स और बिल्लियों की देखभाल और पुनर्वास के लिए काम करता है।

कैप्शन में सोहा ने टीशर्ट का कोड स्कैन करके एनजीओ को डोनेशन देने के लिए लोगों से अपील की और उनके काम की सरहाना की।

Tags:    

Similar News