IPL 2025 - MI vs KKR: अश्वनी कुमार ने रचा इतिहास, जानिए आईपीएल का कौन सा रिकॉर्ड तोड़ा
23 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अपने डेब्यू मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट चटकाए। वह आईपीएल में डेब्यू पर चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।;
मुंबई इंडियंस के लिए अपना पहला मुकाबला खेल रहे अश्वनी कुमार ने आईपीएल में इतिहास रच दिया। 23 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अपने डेब्यू मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट चटकाए। वह आईपीएल में डेब्यू पर चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अश्वनी ने इस मैच में आंध्र प्रदेश के गेंदबाज सत्यनारायण राजू की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका पाया और उन्होंने इस मौके को पूरी तरह भुनाया।
उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे को पवेलियन भेजकर शानदार आगाज किया। इसके बाद उन्होंने रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल और मनीष पांडे को आउट कर अपने 3 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इससे पहले केवल तीन गेंदबाज—अल्जारी जोसेफ (6/12, मुंबई इंडियंस), एंड्रू टाय (5/17, गुजरात लॉयंस) और शोएब अख्तर (4/11, कोलकाता नाइट राइडर्स)—ने आईपीएल डेब्यू पर 4 या उससे अधिक विकेट लिए थे।
अश्वनी कुमार का यह प्रदर्शन इसलिए भी खास है क्योंकि आईपीएल में खेलने से पहले उन्होंने सिर्फ चार टी20 मैच, दो रणजी ट्रॉफी मुकाबले और चार लिस्ट-ए मैच खेले थे। इससे पहले किसी भी मैच में उन्होंने चार विकेट नहीं लिए थे। लिस्ट-ए क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/37 और टी20 में 1/19 था।
केकेआर 116 रन पर सिमटी
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अश्वनी कुमार की घातक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाई और 16.2 ओवर में महज 116 रन पर ऑलआउट हो गई। यह इस सीजन का सबसे कम स्कोर भी रहा। मुंबई इंडियंस के लिए दीपक चाहर (2/19), ट्रेंट बोल्ट (1/23), हार्दिक पांड्या (1/10), विग्नेश पुथुर (1/21) और मिचेल सेंटनर (1/17) ने भी अहम विकेट लिए।
केकेआर के लिए अंगकृष रघुवंशी (26) और रामनदीप सिंह (22) ही कुछ देर तक क्रीज पर टिक पाए। वानखेड़े की नई पिच पर तेज गेंदबाजों को स्विंग और उछाल मिल रहा था, लेकिन केकेआर के बल्लेबाजों ने सही रणनीति नहीं अपनाई और बड़े शॉट्स खेलने की कोशिश में लगातार विकेट गंवाते रहे।