Wakf Amendment Bill: राज्यसभा में विधेयक पेश, सीएम योगी ने कहा-यह वक्फ बोर्ड है या 'भू-माफिया' बोर्ड

रिजिजू ने विधयेक के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि कानून लागू हो जाने के बाद जिन मामलों में कोई विवाद नहीं है, उनमें कोई दखल नहीं दिया जा सकता।;

Update: 2025-04-03 10:06 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आज राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पेश किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा कि मैं कांग्रेस और उसके सहयोगियों से वक्फ संशोधन विधेयक 2025 का समर्थन करने की अपील करता हूं। रिजिजू ने विधयेक के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि कानून लागू हो जाने के बाद जिन मामलों में कोई विवाद नहीं है, उनमें कोई दखल नहीं दिया जा सकता।

किरेन रिजिजू ने कहासंशोधन के बाद वक्फ संपत्ति की पूरी ट्रैकिंग होगी

बता दें कि किरेन रिजिजू ने साफ कर दिया कि अब उसमें कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। हालांकि, ऐसे मामले जिनमें विवाद है, जो न्यायाधिकरण में लंबित है, बातचीत चल रही है, ऐसे में ट्रिब्यूनल के अधिकार में हम दखल नहीं दे सकते हैं। विवादित नहीं होने की सूरत में प्रस्तावित कानून का किसी संपत्ति पर कोई असर नहीं होगा। वैसे भी जमीन राज्य सरकार का मामला है। केंद्र सरकार से उसका कोई लेना देना नहीं है।

हालांकि इस दौरान किरेन रिजिजू ने कहा कि दुनिया का सबसे ज्यादा वक्फ संपत्ति भारत में है और भारत में सबसे ज्यादा जमीन भी वक्फ बोर्ड के पास है। रेलवे और रक्षा क्षेत्र की संपत्ति देश की संपत्ति है और ये सभी देशवासी की सुविधा और रक्षा के लिए इस्तेमाल होती है। संशोधन के बाद वक्फ संपत्ति की पूरी ट्रैकिंग होगी। इससे गरीब मुसलमानों का भला होगा। रिजिजू ने कहा कि जो संपत्ति वक्फ के पास पंजीकृत है तो उसमें कोई छेड़छाड़ नहीं होगी, लेकिन जो मामला विवादित है, उसमें ट्रिब्यूनल फैसला करेगी।

कुंभ की जमीन भी वक्फ की जमीन

दरअसल, वक्फ विधेयक को लेकर अब यूपी के सीएम योगी ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते थे कि प्रयागराज जैसी पौराणिक जगह को अपनी पहचान मिले क्योंकि उनके लिए उनका वोट बैंक महत्वपूर्ण था। वक्फ के नाम पर उन्होंने प्रयागराज और अन्य शहरों में भी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी। जब हम महाकुंभ का आयोजन कर रहे थे, तो वक्फ बोर्ड मनमाने बयान दे रहा था कि प्रयागराज में कुंभ की जमीन भी वक्फ की जमीन है।

वहीं सीएम योगी ने आगे कहा कि क्या यह वक्फ बोर्ड है या 'भू-माफिया' बोर्ड? हमने पहले ही उत्तर प्रदेश से माफिया का सफाया कर दिया है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के आभारी हैं कि उन्होंने लोकसभा में इस महत्वपूर्ण अधिनियम को पारित करके वक्फ बोर्ड पर लगाम लगाई और कल्याणकारी कार्य किया। 

Tags:    

Similar News