ट्रंप के टैरिफ से चीन को लग सकता है बड़ा झटका! 2 फीसदी तक जीडीपी गिरने का अनुमान

एक्सपर्ट्स का कहना चीन की इकोनॉमी में हो सकती है बड़ी गिरावट;

Update: 2025-04-07 14:04 GMT

नई दिल्ली। चीन के निर्यात पर लगाए गए अमेरिका के 34% के नए शुल्क से चीन की जीडीपी में 2 से 2.5% तक की गिरावट आ सकती है। जिसके चलते एक्सपर्ट्स का मानना है कि सुस्ती से जूझ रही चीनी अर्थव्यवस्था और ज्यादा प्रभावित हो सकती है। इस नए शुल्क के साथ चीनी निर्यात पर कुल शुल्क 54% हो गया है।

क्या कहा एक्सपर्ट्स ने?

चीन के मुख्य अर्थशास्त्री लैरी हू ने कहा कि अमेरिका के नए जवाबी शुल्क से चीन के निर्यात में 15% अंक की कमी आ सकती है। इससे जीडीपी की वृद्धि से 2 से 2.5% अंक घट सकते हैं। वही लैरी हू ने एक रिपोर्ट में लिखा की इस शुल्क से चीनी वस्तुओं के लिए अमेरिका में मांग में गिरावट हो सकती है। साथ ही वैश्विक आर्थिक मंदी की भी संभावना है। वहीं वरिष्ठ चीनी विश्लेषक वांग शियांगवेई का मानना है कि टैरिफ लगने के बाद चीन को अब घरेलू खपत बढ़ने पर जोर देना होगा।

बता दें चीन की अर्थव्यवस्था पहले से ही आर्थिक सुस्ती से जूझ रही है। इस साल चीन ने जीडीपी के लिए 5% का लक्ष्य रखा है। चीन निर्यात का अमेरिका में तीसरा सबसे बड़ा बाजार है। पिछले वर्ष चीन का अमेरिका को निर्यात 438 अरब डॉलर था, जबकि अमेरिका से इसका आयात 145 अरब डॉलर रहा।

ट्रंप ने चीन पर लगाए आरोप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के उत्पादों पर टैरिफ लगाते हुए फेंटानेइल बनाने के लिए कच्चा माल भेजने के आरोप लगाए हैं। फेंटानेइल एक ओपिओइड है, जिसे अमेरिका में मादक पदार्थ की लत फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है। इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिकी किसानों को प्रभावित करने के लिए कृषि उत्पादों पर 34 फीसदी टैरिफ लगा दिया है।

Tags:    

Similar News