'एम्पुरान' का जलवा बेसुमार प्यार, 'छावा' के बाद बनी दूसरी टॉप भारतीय फिल्म

विक्की कौशल की 'छावा' के बाद 2025 की दूसरी सबसे बड़ी भारतीय फिल्म;

By :  Aryan
Update: 2025-04-07 12:25 GMT

मुबंई। हाल ही में मलयालम इंडस्ट्री के स्टार पृथ्वीराज सुकुमार की मूवी एम्पुरान ने परदे पर दस्तख दी। फिल्म अपने शुरुआती दौर से विवादों में घिरी हुई थी। इसके कुछ सीन्स को लेकर आपत्ति जताई गई थी, लेकिन फिल्म ने लांच होते ही एक अलग ही इतिहास रच दिया। एम्पुरान' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पहली मलयालम फिल्म बन गई है जिसने 250 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन का लैंडमार्क पार किया है।

अब ये ना सिर्फ सबसे बड़ी मलयालम फिल्म बनी है, बल्कि विक्की कौशल की 'छावा' के बाद 2025 की दूसरी सबसे बड़ी भारतीय फिल्म भी बन गई है। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ने फिल्म में लीडिंग रोल निभाया है और पृथ्वीराज भी एक महत्वपूर्ण किरदार निभाते नजर आ रहे हैं।

सबसे बड़ी मलयालम फिल्म

संडे को 'एम्पुरान' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर करीब 4 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। अब भारत में इसका टोटल नेट कलेक्शन 98 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है और जल्द ही ये 100 करोड़ का लैंडमार्क पार करने वाली है।

11 दिन में 'एम्पुरान' इंडिया में दूसरी सबसे बड़ी मलयालम फिल्म भी बन गई है। इस फिल्म ने देश में लगभग 115 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कलेक्शन कर लिया है। इसकी जगह पहले 110.50 करोड़ के ग्रॉस कलेक्शन के साथ टोविनो थॉमस की '2018' थी। इंडिया में लगभग 167 करोड़ के साथ 'मंजुमेल बॉयज' सबसे ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली मलयालम फिल्म है। मगर जिस तरह 'एम्पुरान' आगे बढ़ रही है, हो सकता है कि ये आने वाले हफ्तों में टॉप रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लें।

दुनियाभर में धूम

यूके में 'एम्पुरान' ने 11 दिनों में 1.60 मिलियन पाउंड्स का बिजनेस किया है। अब ये यूके में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ इंडियन फिल्मों की लिस्ट में तीसरी सबसे बड़ी फिल्म है। यूके में 'एम्पुरान' से आगे सिर्फ 'बाहुबली 2' (1.82 मिलियन पाउंड्स) और 'पुष्पा 2' (1.92 पाउंड्स) हैं। बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और UAE को मिलाकर बने GCC फिल्म मार्किट में 'एम्पुरान' ने 9.35 मिलियन डॉलर्स से ज्यादा कलेक्शन कर डाला है।

क्या लगे थे आरोप

फिल्म के ऊपर कुछ संगठनों ने यह आरोप लगाया था कि ये फिल्म 2002 के गुजरात दंगों पर आधारित हैं। इस आपत्ति के बाद मेकर्स ने थिएटर्स में चल रही फिल्म से कुछ सीन्स हटा बाद में हटा दिए थे। मलयालम इंडस्ट्री के स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की बतौर डायरेक्टर दूसरी फिल्म 'एम्पुरान' ने अपनी इंडस्ट्री का नया इतिहास लिख दिया है।

Tags:    

Similar News