आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को एक बार फिर हुआ कैंसर, वर्ल्ड हेल्थ डे के दिन दी जानकारी

7 साल पहले कैंसर को मात दे चुकी ताहिरा कश्यप एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं;

Update: 2025-04-07 10:35 GMT

मुंबई। लेखिका और निर्देशक ताहिरा कश्यप एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। अभिनेता आयुष्मान की पत्नी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। इस खबर से फैंस और फिल्म इंडस्ट्री निराशा हुई, लेकिन ताहिरा ने सकारात्मक से एक बार फिर कैंसर से लड़ने की हिम्मत दिखाइए।

वायरल हो रहा ताहिरा का पोस्ट

ताहिरा कश्यप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, “सात साल की दूरी या नियमित जांच की शक्ति - यह एक दृष्टिकोण है, मैं बाद वाले के साथ जाना चाहती हूं और उन सभी के लिए यही सुझाव देना चाहती हूं जिन्हें नियमित मैमोग्राम करवाने की आवश्यकता है। मेरे लिए यह दूसरा चरण है, मैं इसके लिए तैयार हूं।”



ताहिरा ने कैप्शन में भी इसका सामना हिम्मत से करने के लिए एक कहावत लिखी। उन्होंने लिखा कि जब जिंदगी आपको नींबू दे, तो नींबू पानी बना लें। जब जिंदगी ज्यादा उदार होकर दोबारा नींबू फेंके, तो उन्हें अपने पसंदीदा काला खट्टा में मिलाकर अच्छे इरादों के साथ पी लें। ताहिरा ने हिम्मत और सकारात्मक के साथ यह पोस्ट वर्ल्ड हेल्थ डे पर साझा किया और सभी को अपनी सेहत का ख्याल रखने की सलाह दी।

7 साल पहले भी हुआ था कैंसर

एक बार पहले भी आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप 2018 में ब्रेस्ट कैंसर का सामना कर चुकी हैं। जिसके लंबे इलाज के बाद ताहिरा ने कैंसर को मात दे दी थी। ताहिरा ने अपने उपचार के दौरान कैद किए गए कई पल भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे। अब वह एक बार फिर कैंसर से जूझ रही हैं, लेकिन इस बार भी उन्होंने इसका डटकर सामना करने की बात कही है।

Tags:    

Similar News