IPL 2025: केकेआर और लखनऊ के बीच कल होगा मुकाबला, नरेन और दिग्वेश होंगे आमने-सामने, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऋषभ पंत के फॉर्म में वापस लौटने का है सभी को इंतजार;
IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मंगलवार को आईपीएल का मुकाबला होने वाला है। यह मुकाबला रविवार को खेला जाने वाला था, लेकिन इसे रिशेड्यूल करना पड़ा, जिसके चलते अब मंगलवार को दो मैच होंगे।
दिग्वेश के सामने होंगे सुनील नरेन
लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाड़ी दिग्वेश राठी केकेआर के दिग्गज ऑलराउंडर सुनील नरेन के बड़े प्रशंसक हैं। इस मैच में दिग्वेश को नरेन के खिलाफ खेलना होगा, जो की देखने में काफी दिलचस्प होने वाला है। बता दें अभी तक केकेआर और लखनऊ दोनों ने ही दो-दो मैच जीते हैं और दोनों के पास चार-चार अंक है। अब दोनों ही टीम पिछले मैच में मिली जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेंगी।
ऋषभ पंत का फॉर्म में आना जरूरी
आईपीएल के इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक बड़ी चिंता है क्योंकि टीम के कप्तान और आईपीएल में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी ऋषभ पंत का बल्ला अभी तक नहीं चल सका है। टीम के लिए ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज का फॉर्म में वापस लौटना बेहद जरूरी है।
केकेआर और लखनऊ की संभावित प्लेईंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विटंन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मोईन अली, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
लखनऊ सुपर जाएंट्स- ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), एडेन मार्करम, मिचेल स्टार्क, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश राठी, आवेश खान