ज़मीन विवाद को लेकर हाई कोर्ट पहुंची तेलंगाना सरकार, कहा – जानबूझकर फैलाई जा रही गलत जानकारी
सरकार का कहना है कि इस जमीन को लेकर जानबूझकर गलत जानकारी फैलाई जा रही है, जिससे आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजना पर असर पड़ रहा है।;
तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद के कंचा गाचीबौली इलाके में 400 एकड़ जमीन से जुड़े विवाद में कथित रूप से फैलाए जा रहे फर्जी AI कंटेंट के खिलाफ सोमवार को हाईकोर्ट में याचिका दायर की। सरकार का कहना है कि इस जमीन को लेकर जानबूझकर गलत जानकारी फैलाई जा रही है, जिससे आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजना पर असर पड़ रहा है।
यह जमीन हैदराबाद विश्वविद्यालय (UoH) के पास स्थित है, और राज्य सरकार यहां आईटी से जुड़ा हब विकसित करना चाहती है। लेकिन यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद के छात्र संघ ने इसका विरोध करते हुए दावा किया है कि यह जमीन विश्वविद्यालय की है। वहीं, सरकार का कहना है कि यह भूमि उसकी स्वामित्व वाली है और तकनीकी रूप से उसे इसके विकास का अधिकार है।
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने 5 अप्रैल को अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे अदालत का दरवाजा खटखटाएं और मामले की जांच कराएं। मुख्यमंत्री ने इस बात पर चिंता जताई कि फर्जी डिजिटल कंटेंट के जरिए सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों में बाधा डाली जा रही है। उन्होंने इसे साजिश बताते हुए कहा कि ऐसी गलत जानकारियां लोगों को भ्रमित कर रही हैं और इसके पीछे किसी संगठित प्रयास की आशंका है।
सरकार का आरोप है कि AI का इस्तेमाल कर वीडियो, ऑडियो या टेक्स्ट के रूप में ऐसी सामग्री बनाई जा रही है जिससे यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि सरकार गैरकानूनी तरीके से जमीन पर कब्जा कर रही है।
यह मामला इस समय तेलंगाना हाईकोर्ट और देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।