'मैरी कॉम2' को लेकर जल्द होगी घोषणा, सोशल मीडिया पोस्ट से चर्चाओं का बाजार गर्म

Update: 2025-04-07 23:00 GMT



मुंबई। बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम पर साल 2014 में फिल्म बनी थीं, अब ऐसा लगता है कि मैरी कॉम2 बनने वाली है। इसको लेकर फिल्मी दुनिया का बाजार गर्म है। वहीं सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी तस्वीर वायरल हो रहा है जिसके बाद इस बात का अंदेशा लगाया जा रहा है कि मैरी कॉम2 आने वाली है।



बता दें कि मैरी कॉम फिल्म में बॉक्सिंग करियर के बॉक्सिंग चैंपियन बनने के सफर और संघर्ष को दिखाया गया था। प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म में मैरी कॉम का रोल निभाया था। इस फिल्म को ओमांग कुमार ने निर्देशित किया था। लेकिन निर्देशक संजय लीला भंसाली भी फिल्म से निर्माता के तौर पर जुड़े थे।


मैरी कॉम ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें की शेयर

दरअसल, हाल ही में संजय लीला भंसाली के साथ मैरी कॉम ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। यह पोस्ट मैरी कॉम ने री-पोस्ट की है। पहले इस पोस्ट को चिराग खान ऑफिशियल के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया था। इस पोस्ट पर एक मैसेज भी लिखा है, जल्द ही एक बड़ी घोषणा होगी। इस मैसेज के बाद मैरी कॉम, संजय लीला भंसाली और हितेश चौधरी को टैग किया गया है।

वहीं इसके बाद से ही इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि ‘मैरी कॉम 2’ बनने वाली है। लेकिन इस बात की फिलहाल पुष्टि मैरी कॉम या संजय लीला भंसाली की तरफ से नहीं किया गया है। वहीं फैंस इस पोस्ट के आने बाद ‘मैरी कॉम 2’ का इंतजार कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News