IPL 2025: आरसीबी के कप्तान को मैच जीतकर भी भरना पड़ा जुर्माना, धीमी ओवर गति से हुआ नुकसान
नियमों में मिली राहत का फायदा उठा रहे आईपीएल टीमों के कप्तान?;
IPL 2025: रॉयल्य चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ सोमवार को हुए मुकाबाले में धीमी ओवर गति बनाए रखने के चलते 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। आरसीबी ने इस मैच में मुंबई को 12 रनों से हराया, जिसके साथ ही टीम अंक तालिका में 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर चल रही है।
रजत पाटीदार पर लगा जुर्माना
मैच के दौरान कप्तान रजत पाटीदार की टीम ने धीमी ओवर गति बनाए रखी। जिसके चलते आईपीएल ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत उनकी टीम का इस सत्र का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित है, इसलिए पाटीदार पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
हाल ही में बीसीसीआई ने आईपीएल के कई नियमों में खिलाड़ियों और कप्तानों को राहत दी थी। जिसमें धीमी ओवर गति की वजह से कप्तानों पर लगने वाले एक मैच के बैन के नियम को भी हटा दिया गया था। इसे लेकर यह भी कहा जा रहा है कि कप्तान इन नियमों में मिली राहत का लाभ उठा रहे हैं।
पाटीदार ने खेली थी शानदार पारी
रॉयल्य चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम मुंबई इंडियंस मैच में आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में 64 रन की शानदार पारी खेली थी। जिसके चलते उनकी टीम ने 221 रनों का बड़ा स्कोर मुंबई के सामने खड़ा किया। इसके बाद आरसीबी ने मुंबई की टीम को 209 रनों पर ही रोक दिया और 12 रनों से जीत हासिल की।