CJI: जस्टिस बीआर गवई होंगे भारत के नए मुख्य न्यायाधीश, सीजेआई खन्ना 13 मई को हो रहे रिटायर

वर्तमान मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने जस्टिस बीआर गवई के नाम की सिफारिश की है;

Update: 2025-04-16 12:34 GMT

नई दिल्ली। भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के लिए जस्टिस बीआर गवई के नाम की सिफारिश की गई है। यह प्रस्ताव वर्तमान मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की ओर से रखा गया है। सर्वोच्च न्यायालय ने यह सिफारिश विधि मंत्रालय को भेज दी है। बता दें जस्टिस खन्ना अपने पद से 13 मई को रिटायर होने वाले हैं। जैसी कि परंपरा है, वर्तमान चीफ जस्टिस अपने उत्तराधिकारी के रूप में सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश की सिफारिश करते हैं।

कौन हैं जस्टिस बीआर गवई?

जस्टिस बीआर गवई का जन्म महाराष्ट्र के अमरावती में 24 नवंबर 1960 को हुआ। जस्टिस गवई के पिता दिवंगत आरएस गवई एक सामाजिक कार्यकर्ता और बिहार एवं केरल के पूर्व राज्यपाल थे। बीआर गवई ने वकालत में अपने करियर की शुरुआत बॉम्बे उच्च न्यायालय में एडिशनल जज के रूप में साल 2003 में की थी। साल 2005 में स्थायी जज के रूप में उनकी नियुक्ति हुई। उन्होंने 15 साल तक मुंबई, औरंगाबाद, नागपुर और पणजी की पीठ में अपनी सेवाएं दीं।

जस्टिस गवई साल 2016 में नोटबंदी पर लिए गए फैसले का हिस्सा थे। इसके अलावा वह इलेक्टोरल बॉन्ड पर फैसला लेने वाली पीठ में भी शामिल रहे। साथ ही जस्टिस गवई बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ दिए आदेश का भी हिस्सा।

भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश

इस समय वरिष्ठता के मामले में जस्टिस बीआर गवई सबसे आगे हैं, इसलिए उनके नाम की सिफारिश अगले सीजेआई के लिए की गई है। अगर उनके नाम पर मुहर लगती है तो वह देश के 52वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। वह 14 मई को सीजेआई के पद की शपथ ले सकते हैं। इसके अलावा वह देश के दूसरे अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले सीजेआई भी होंगे।

Tags:    

Similar News