आईटीसी करेगी मदर स्पर्श का अधिग्रहण, प्राकृतिक बेबी केयर क्षेत्र में बढ़ाए कदम
इस कदम के जरिए आईटीसी भारतीय उपभोक्ताओं की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उपभोक्ता केंद्रित ब्रांडों का पोर्टफोलियो मजबूत कर रहा है।;
आईटीसी लिमिटेड ने मदर स्पर्श बेबी केयर प्राइवेट लिमिटेड में शेष 73.5% हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। मदर स्पर्श एक आयुर्वेदिक और प्राकृतिक बेबी केयर ब्रांड है। इस कदम के जरिए आईटीसी भारतीय उपभोक्ताओं की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उपभोक्ता केंद्रित ब्रांडों का पोर्टफोलियो मजबूत कर रहा है।
आईटीसी इस अधिग्रहण के लिए लगभग 81 करोड़ रुपये का निवेश करेगा, जो प्राथमिक सदस्यता और द्वितीयक शेयर खरीद के माध्यम से किया जाएगा। इसके बाद मदर स्पर्श में आईटीसी का कुल निवेश लगभग 126 करोड़ रुपये हो जाएगा।
मदर स्पर्श प्रीमियम बेबी केयर श्रेणी में काम करता है और इसके उत्पादों में व्यक्तिगत देखभाल, स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़े कई प्राकृतिक और आयुर्वेदिक विकल्प शामिल हैं। कंपनी ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी मजबूत मौजूदगी और ई-कॉमर्स चैनलों के जरिए वार्षिक 110 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व हासिल किया है।
आईटीसी ने 2021 में मदर स्पर्श में निवेश कर इसे अपनी सहयोगी कंपनी बनाया था। इस दौरान मदर स्पर्श भारतीय माताओं के बीच एक भरोसेमंद ब्रांड के रूप में स्थापित हो चुका है, जो पारंपरिक भारतीय ज्ञान और डिजिटल रणनीति के आधार पर काम करता है।
यह अधिग्रहण आईटीसी के 'आईटीसी नेक्स्ट' विजन का हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी भविष्य के लिए तैयार पोर्टफोलियो तैयार करने और उच्च विकास वाले क्षेत्रों तथा डिजिटल व्यवसायों में निवेश कर रही है।
आईटीसी लिमिटेड के पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स बिजनेस डिवीजन के डिविजनल चीफ एग्जीक्यूटिव, श्री समीर सत्पथी ने कहा कि यह अधिग्रहण एक बड़ा अवसर है, जिससे उपभोक्ताओं के लिए नवाचार और गुणवत्ता से भरपूर उत्पादों का मजबूत पोर्टफोलियो तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मदर स्पर्श ने उद्यमशीलता के भाव से भारतीय मूल्यों पर आधारित एक मजबूत ब्रांड तैयार किया है।
मदर स्पर्श के संस्थापक और सीईओ श्री हिमांशु ने कहा कि आईटीसी, जो पहले से निवेशक था, अब मदर स्पर्श को अगले स्तर पर ले जा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि आईटीसी की संस्थागत मजबूती से भारतीय माताओं की बदलती जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा किया जा सकेगा।
यह अधिग्रहण 2 से 3 वर्षों की अवधि में पूरा होगा और इस दौरान मदर स्पर्श का संचालन संस्थापक और सीईओ श्री हिमांशु तथा उनकी टीम द्वारा किया जाता रहेगा।