BluSmart: ब्लूस्मार्ट कंपनी पर लगे हेराफेरी के आरोप, धोनी से लेकर दीपिका पादुकोण तक इन बड़ी हस्तियों ने लगा रखा है पैसा

सेबी की जांच के चलते कंपनी ने बंद की अपनी कैब सर्विस;

Update: 2025-04-19 06:28 GMT

नई दिल्ली। वित्तीय गड़बड़ी के आरोपों से जूझ रही इलेक्ट्रिक राइड-हेलिंग स्टार्टअप ब्लूस्मार्ट में बड़ी-बड़ी हस्तियों ने पैसा लगा रखा है। यह अनमोल सिंह जग्गी की कंपनी है, जो इस समय सेबी की जांच के घेरे में हैं। ब्लूस्मार्ट में अनमोल सिंह जग्गी के निवेश पर सेबी की नजर है और बताया जा रहा है कि इस स्टार्टअप में अश्वीर ग्रोवर के साथ-साथ एमएस धोनी और दीपिका पादुकोण जैसी दिग्गज हस्तियों ने भी बड़ा निवेश किया है।

धोनी समेत इन लोगों ने लगा रखा है पैसा

यह कंपनी अपने इलेक्ट्रिक और ग्रीन बिजनेस मॉडल के लिए जानी जाती थी। इसलिए इसमें बड़ी-बड़ी हस्तियों ने पैसा लगा रखा है। ब्लूस्मार्ट में एमएस धोनी, दीपिका पादुकोण, संजीव बजाज और अश्वीर ग्रोवर की हिस्सेदारी है। दीपिका पादुकोण के फैमिली ऑफिस और बजाज कैपिटल के एमडी संजीव बजाज ने भी JITO एंजल नेटवर्क और रजत गुप्ता के साथ मिलकर साल 2019 में ब्लूस्मार्ट के 30 लाख डॉलर के एंजल फंडिंग राउंड में हिस्सा लिया था। इसके बाद साल 2024 में ब्लूस्मार्ट की प्री-सीरीज बी फंडिंग में धोनी के फैमिली ऑफिस समेत रिन्यू पावर के सीईओ सुमंत सिन्हा और स्विस एसेट मैनेजर रेस्पॉन्सएबिलिटी इन्वेस्टमेंट्स से निवेश शामिल हैं। इस राउंड में कंपनी ने 200 करोड़ रुपये जुटाए। भारतपे के फाउंडर अश्नीर ग्रोवर ने भी एक्स पर दावा किया कि उन्होंने ब्लूस्मार्ट में 1.5 करोड़ रुपये लगाए हैं।

कंपनी ने बंद की अपनी ये सर्विस

कंपनी ने अपनी कैब सर्विस दिल्ली एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरू में अस्थायी तौर पर बंद कर दी है। सेबी की कार्रवाई कि वजह से कंपनी के कारोबार को झटका लगा है। वता दें सेबी की जांच में सामने आया कि अनमोल सिंह जग्गी ने ईवी खरीदने के लिए जुटाए गए जेनसॉन के पैसों का गलत इस्तेमाल किया और इससे लग्जरी अपार्टमेंट खरीद लिया। इस जांच में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की हेराफेरी सामने आई है।

Tags:    

Similar News