उत्तराखंड बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12 वीं का परिणाम! 10 वीं में 90.77% ने परीक्षार्थीयों ने मारी बाजी, जानें कहां देख पाएंगे नतीजा
इस बार बोर्ड परीक्षा में कुल 223387 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इसमें से हाईस्कूल में 113688 और 12 वीं में 109699 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।;
देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा हो गई है। वहीं बोर्ड सभागार में आज सुबह 11 बजे माध्यमिक शिक्षा निदेशक परिणाम जारी किया है। इस बार बोर्ड परीक्षा में कुल 223387 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इसमें से हाईस्कूल में 113688 और 12 वीं में 109699 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।
परीक्षार्थी यहां देख पाएंगे परिणाम
परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल उत्तराखंड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in में देख सकते हैं। हालांकि छात्र अपना रिजल्ट इन दो लिंक पर देख सकते हैं।
https://ubse.uk.gov .in/
https://uaresults.nic.in/
33 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्रों को योग्य
वहीं इस साल 10 वीं हल्द्वानी हरगोविंद सुयाल इंटर कालेज के जगदीश और बागेश्वर के विवेकानंद इंटर कालेज मंडलसेरा के कमल सिंह टॉपर बने हैं। इन दोनों के 99.2 प्रतिशत अंक हैं जबकि इंटरमीडिएट में राजकीय इंटर कालेज बडासी देहरादून की अनुष्का टॉपर हैं। अनुष्का ने 98.60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
बता दें कि इस साल परिणामों में 33 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्रों को योग्य घोषित किया गया है। वहीं छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं में पास होना जरूरी है। जो छात्र न्यूनतम उत्तीर्ण अंक नहीं ला पाएं हैं, उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी।
10 वीं में 90.77 प्रतिशत विद्यार्थी पास
दरअसल, उत्तराखंड बोर्ड के सभापति डा. मुकुल सती ने बताया कि वर्ष 2025 की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। उन्होंने रिजल्ट घोषणा करते हुए बताया हाईस्कूल परीक्षा में शामिल हुए कुल 113690 छात्र-छात्राओं में से 90.77 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं जबकि इंटरमीडिएट में परीक्षा देने वाले 109713 परीक्षार्थी में से 83.23 प्रतिशत रहा है।