IIT दिल्ली के प्रोफेसर मनमोहन प्रसाद गुप्ता बने IIM लखनऊ के नए निदेशक, जानें इसमें क्या है खास
पहली बार किसी IIT प्रोफेसर को मिला IIM लखनऊ का नेतृत्व, 23 अप्रैल से संभालेंगे कार्यभार;
नई दिल्ली (राशी सिंह)। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), लखनऊ ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), दिल्ली के वरिष्ठ प्रोफेसर मनमोहन प्रसाद गुप्ता को संस्थान का नया निदेशक नियुक्त किया है। यह घोषणा 11 अप्रैल, 2025 को बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (BOG) के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन द्वारा लिखे गए पत्र के माध्यम से की गई। इसके बाद 14 अप्रैल को BOG सचिव ने एक आंतरिक ईमेल के माध्यम से संकाय और कर्मचारियों को भी इस नियुक्ति की जानकारी दी।
प्रोफेसर गुप्ता 23 अप्रैल, 2025 को IIM लखनऊ में निदेशक पद का कार्यभार संभालेंगे। उनका कार्यकाल पांच वर्षों का होगा। यह नियुक्ति IIM लखनऊ के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ है, क्योंकि यह पहली बार है जब किसी IIT के प्रोफेसर को देश के शीर्ष प्रबंधन संस्थानों में से एक का नेतृत्व सौंपा गया है।
प्रोफेसर गुप्ता का शैक्षणिक सफर
प्रोफेसर मनमोहन प्रसाद गुप्ता इस समय IIT दिल्ली के प्रबंधन अध्ययन विभाग में मोदी फाउंडेशन चेयर प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। वे प्रबंधन विज्ञान के क्षेत्र में अपने शोध कार्य और शैक्षणिक योगदान के लिए व्यापक रूप से सम्मानित हैं। उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय (पूर्व में HBTI), कानपुर से की। इसके बाद उन्होंने IIT दिल्ली से एम.टेक (1985) और पीएचडी (1990) की डिग्री हासिल की। शिक्षण के क्षेत्र में उनका करियर 1990 में IIT रुड़की से शुरू हुआ, जहां वे 1996 तक व्याख्याता और फिर एक वर्ष तक सहायक प्रोफेसर रहे। 1997 में उन्होंने IIT दिल्ली में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यभार संभाला और तब से वहीं कार्यरत हैं। 2017 से वे उच्च प्रशासनिक ग्रेड (HAG) स्केल पर प्रोफेसर हैं।
प्रोफेसर अर्चना शुक्ला की जगह लेंगे गुप्ता
प्रोफेसर गुप्ता IIM लखनऊ की वर्तमान प्रभारी निदेशक प्रोफेसर अर्चना शुक्ला का स्थान लेंगे। प्रोफेसर शुक्ला ने 4 अप्रैल, 2024 को अपने पाँच साल के निदेशक कार्यकाल को पूरा किया था और उसके बाद से एक नियमित निदेशक की नियुक्ति तक अंतरिम निदेशक के रूप में सेवाएं दे रही थीं। उनकी पुनर्नियुक्ति संस्थान के बोर्ड अध्यक्ष द्वारा की गई थी।
IIM लखनऊ के लिए नई दिशा
प्रोफेसर गुप्ता की नियुक्ति से उम्मीद की जा रही है कि IIM लखनऊ में प्रशासनिक दक्षता, अनुसंधान की गुणवत्ता और शैक्षणिक उत्कृष्टता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा। उनका तकनीकी और प्रबंधन दोनों क्षेत्रों में अनुभव संस्थान को एक बहुआयामी दृष्टिकोण प्रदान करेगा।