मुद्रा योजना की 10वीं वर्षगांठ: बोले मोदी - आप अखबार में पढ़ते हैं यह अमीरों की सरकार है तो जानिए हकीकत...

Update: 2025-04-08 06:54 GMT

नई दिल्ली। मुद्रा योजना की 10वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने लाभार्थियों से खास बातचीत की। इस दौरान पीएम ने बताया कि मुद्रा योजना के तहत 33 लाख करोड़ रुपये के जमानत-मुक्त ऋण दिए गए हैं। इसके साथ ही पीएम ने विपक्ष हमला बोला है। वहीं पीएम ने कहा कि यह योजना मेरे देश के युवाओं को अपने पैरों पर खड़े होने का साहस देने के लिए है। हालांकि पीएम मोदी ने कहा कि मुद्रा योजना मोदी की प्रशंसा के लिए नहीं है।

मुद्रा योजना किसी भी सरकार के लिए आंख खोलने वाली

दरअसल, पीएम ने आगे कहा कि आप अखबार में पढ़ते हैं कि यह अमीरों की सरकार है। पीएम मोदी ने कहा कि देश के लोगों को बिना किसी गारंटी के 33 लाख करोड़ रुपए दिए गए हैं। अगर आप सभी अमीरों का जोड़ भी दें तो भी उन्हें 33 लाख रुपए नहीं मिले होंगे। 33 लाख करोड़ रुपए देश के आम आदमी को दिए गए हैं। पीएम ने कहा कि आज भारत के युवा, उनके पास जो उद्यमशीलता का हुनर है, अगर उन्हें थोड़ी सी मदद मिल जाए तो बहुत बड़े नतीजे मिलते हैं। इसमें सबसे ज्यादा महिलाएं आगे आई हैं। यह मुद्रा योजना किसी भी सरकार के लिए आंख खोलने वाली है।

योजना को लागू हुए 10 साल पूरे

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि यह योजना को लागू हुए 10 साल हो गए हैं। सामान्य तौर पर सरकार का स्वभाव क्या है? वो निर्णय लेते हैं, प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं और घोषणा करते हैं कि हम ये करेंगे और फिर कुछ लोगों को बुलाकर दीये जला देते हैं। लोग ताली बजाते हैं और अखबार में छप जाता है और उसके बाद कोई नहीं पूछता। ये सरकार ऐसी है कि किसी योजना के परिणामों का मूल्यांकन 10 साल बाद करती है। हम लाभार्थियों से उनके अनुभव के बारे में पूछ रहे हैं और अगर इसमें कोई बदलाव लाने की जरूरत है, कुछ सुधार की जरूरत है, तो हम उस दिशा में भी आगे बढ़ने वाले हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत लभार्थी को तीन कैटेगरी के अंतर्गत लोन प्रदान किया जाता है। इसमें शिशु कैटेगरी में 50 हजार रुपये तक का लोन प्रदान किया जाता है। किशोर कैटेगरी में 10 लाख रुपये का लोन सरकार देती है। वहीं तरुण कैटेगरी में 20 लाख रुपये का लोन सरकार लाभार्थी को देती है।

बिना गारंटी सरकार दे रही है 20 लाख का लोन

हालांकि पीएम ने इस दौरान कहा कि देश में कई नौकरीपेशा लोग ऐसे हैं, जो खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। लेकिन पैसों और जानकारी के अभाव में वह अपने बिजनेस शुरू करने के विचार को मूर्त रूप नहीं दे पाते हैं। इसी चीज को देखते हुए और देश में स्वारोजगार को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार एक बेहद ही शानदार स्कीम का संचालन कर रही है। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत भारत सरकार लोगों को खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए 20 लाख रुपये का लोन बिना गारंटी के प्रदान कर रही है।

Tags:    

Similar News