Haunted 3D: लौट रहा बॉलीवुड का ये भूत, विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म ‘हॉन्टेड 3D’ के सीक्वल का हुआ एलान

हॉन्टेड 2 के मोशन पोस्टर के साथ-साथ रिलीज डेट भी आई सामने;

Update: 2025-04-16 15:30 GMT

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मों में हॉरर मूवीज का क्रेज वापस लौट रहा है। इसी कड़ी में हॉरर फिल्में बनाने के लिए जाने जाने वाले फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट की एक भूतिया फिल्म के सीक्वल का एलान किया गया है। यह फिल्म और कोई नहीं बल्कि ‘हॉन्टेड 3D’ है, जो कि 14 साल पहले रिलीज हुई थी।

हॉन्टेड की अगली कड़ी

लंबे समय से यह अनुमान लगाया जा रहा था कि विक्रम भट्ट अपने मेंटॉर महेश भट्ट के साथ किसी फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। अब ‘हॉन्टेड 2’ के रूप में इस पर मुहर लगा दी गई है। फिल्म निर्माताओं ने ‘हॉन्टेड 3D’ की कहानी को अगली कड़ी तक ले जाने का फैसला कर लिया है। जिसके चलते मेकर्स ने हॉन्टेड के सीक्वल के मोशन पोस्टर के साथ-साथ रिलीज डेट की भी घोषण कर दी है।

कब होगी ‘हॉन्टेड 2’ रिलीज?

बॉलीवुड फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए इस सीक्वल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया की इस सीक्वल का टाइटल ‘हॉन्टेड 3D- घोस्ट ऑफ द पास्ट’ होगा। फिल्म का मोशन पोस्ट भी सामने आ गया है, जिसमें एक छोटी बच्ची भूतिया अवतार में चीखती हुई नजर आ रही है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा हट गया है। ‘हॉन्टेड 3D- घोस्ट ऑफ द पास्ट’ इस साल 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

बता दें ‘हॉन्टेड 2’ में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती की वापसी होने जा रही है। साथ ही फिल्म की मुख्य अभिनेत्री के रूप में चेतना पांडे नजर आएंगी।

Tags:    

Similar News