ट्रंप के जवाबी टैरिफ के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट, जानें किस कंपनी को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

Update: 2025-04-07 05:40 GMT

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने के लिए मिल रहा है। डोनाल्ड ट्रंप के जवाबी टैरिफ से उपजी आशंकाओं के बाद लाल निशान पर खुला। हफ्ते के पहले दिन खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी धड़ाम हो गए। फिलहाल सेंसेक्स करीब 3023.51 अंक यानी 4.01 फीसदी टूटकर 72,341.18 और निफ्टी 983.95 अंक यानी 4.30 फीसदी लुढ़ककर 21,920.50 अंक पर कारोबार कर रहा है।

हालांकि इससे पहले हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी पस्त हो गए। सेंसेक्स 3,939.68 अंक गिरकर 71,425.01 अंक पर खुला, जबकि निफ्टी 1,160.8 अंक गिरकर 21,743.65 अंक पर आ गया। ऐसे ही शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे गिरकर 85.74 डॉलर पर आ गया। वहीं सेंसेक्स के सभी 30 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

बता दें कि आईटी, ऑयल एंड गैस और हेल्थकेयर इंडेक्स में भी गिरावट दर्ज की गई। है। ऑटो, रियल्टी और मीडिया इंडेक्स 5% से ज्यादा नीचे हैं। वहीं टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और इंफोसिस के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है। टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और एलएंडटी में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे ही एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी मेटल सबसे ज्यादा टूटा।

Tags:    

Similar News